नई दिल्ली :टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में भारत ने जगह बना ली है. अब टीम इंडिया गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी. जहां, उसके पास टी20 वर्ल्ड कप 2022 की 10 विकेट से हार का बदला लेने का मौका होगा. रोहित शर्मा इस समय अपनी शानदार फॉर्म में लौट चुके हैं.
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में 92 रन ठोके थे. उनकी इस पारी के दम पर भारतीय टीम कंगारुओं के खिलाफ 200 से ज्यादा का स्कोर बना पाई थी. रोहित ने मिचेल स्टार्क की जमकर क्लास लेते हुए एक ओवर में 28 रन ठोक डाले थे. उनकी इस पारी के बाद क्रिकेट के दिग्गजों ने उनकी जमकर तारीफ की.
नासिर हुसैन
पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर नासिर हुसैन ने कहा 'रोहित शर्मा की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी व्हाइट बॉल क्रिकेट की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक थी जो मैंने कभी देखी है. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने आगे कहा 'रोहित शर्मा ने एडिलेड सेमीफाइनल के बाद भारत की मानसिकता बदल दी, यह वनडे विश्व कप 2023 में और अब इस टी20 विश्व कप में भी देखने को मिला. इसका नेतृत्व पूरी तरह से रोहित शर्मा ने किया. अगर आप कप्तान के तौर पर बात करना चाहते हैं और रोहित शर्मा ने ऐसा किया
विरेंद्र सहवाग
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा - 'अगर कोई एक खिलाड़ी है जिसका खेल देखने के लिए मुझे टिकट खरीदना पड़ेगा, तो वह रोहित शर्मा होंगे. उनकी बल्लेबाजी पूरी तरह से पैसे वसूल है. इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने उसी शॉ में रोहित की पारी को अवास्तविक, उत्कृष्ट, असाधारण और शानदार बताया.