टी20 विश्व कप में 12 साल बाद हुआ सुपर-ओवर, जानिए पहले कब-कब मैच हुए टाई - T20 World cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024
Ind vs Pak Super Over : टी20 विश्व कप 2024 के तीसरे ही मैच में सुपर-ओवर देखने को मिला. इस मुकाबले में नामीबिया ने ओमान को 12 रन से हराया. यह टी20 विश्व कप का चौथा मैच टाई हुआ है. जानिए इससे पहले कब-कब हो चुके हैं सुपर-ओवर.......
भारत पाकिस्तान बनाम मुकाबला फाइसल फोटो (IANS PHOTOS)
नई दिल्ली :टी20 विश्व कप 2024 के तीसरे मुकाबले में सुपर-ओवर देखने को मिला. टी20 विश्व कप का तीसरा मुकाबला नामीबिया और ओमान के बीच खेला गया. 109 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नमीबिया 20 ओवर में 109 रन ही बना पाई. सुपर ओवर में शानदार प्रदर्शन करते हुए नमीबिया ने ओमान को 12 रन से हराया.
टी20 विश्व कप के इतिहास में यह चौथी बार था जब सुपर-ओवर खेला गया. इससे पहले तीन बार सुपर-ओवर मैच खेले जा चुके हैं. जानिए 3 सुपर-ओवर के बारे में जब किस टीम ने कब विजय पाई.
भारत-पाक मैच हुआ था टाई (2007) टी20 विश्व कप की शुरुआत 2007 में हुई थी. इस साल भारत चैंपियन बना था हालांकि, उसके बाद अब तक भारतीय टीम चैंपियन नहीं बनी है. 2007 में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेला गया और यह मुकाबला टाई हुआ था. यह टी20 विश्व कप में पहली बार टाई हुआ था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ने 141 रन का स्कोर बनाया जिसके जवाब में पाकिस्तान भी 20 ओवर में 141 रन ही पाई.
उसके बाद बॉल-आउट खेला गया. दोनों टीमों के खिलाड़ियों को विकेट पर गेंद मारनी थी जिस भी टीम के ज्यादा बॉल विकेट पर लगते वह विजेता बन जाता. ऐसे में भारत के चार गेंदबाजों ने अपनी गेंद से विकेट हिट कराई जबकि पाकिस्तान का एक भी गेंदबाज विकेट पर गेंद हिट नहीं करा सका और भारत इस मुकाबले को जीत गया था.
यह पहली बार नियम का उपयोग किया गया था. मैच टाई होने के बाद तक भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इस नियम की जानकारी नहीं थी. जबकि भारत के खिलाड़ियों ने इसकी बेहतरीन तरीके से प्रैक्टिस की थी.
वर्ल्ड कप 2012 में 2 बार हुए मैट टाई न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका टी20 विश्व कप 2012 में दो बार मैच टाई हुए. इन दोनों मुकाबलों में कमाल की बात यह थी कि एक टीम न्यूजीलैंड थी. दोनों मुकाबले सुपर-8 में टाई हुए. न्यूजीलैंड का पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ टाई हुआ. इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम भी 174 रन ही बना पाई. मैच का नतीजा सुपर-ओवर से निकाला गया. सुपर-ओवर में श्रीलंका ने 12 रन बनाए, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 7 रन बना पाई और यह मुकाबला हार गई.
न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज के साथ टाई हुआ. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज पहले बल्लेबाजी करती हुई 139 रन बना पाई जिसके जवाब में इंग्लैंड भी 20 ओवर में 139 रन ही बना पाई. उसके बाद सुपर-ओवर हुआ इसमें इंग्लैंड ने 17 रन बनाए जिसको वेस्टइंडीज ने 19 रन बनाकर जीत लिया.
नामीबिया बनाम ओमान (2024) टी20 विश्व कप के इतिहास में चौथा मुकाबला नामीबिया और ओमान के बीच टाई हुआ. इस सुपर-ओवर मुकाबले में नमीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 21 रन बनाए जिसके जवाब में ओमान 10 रन ही बना पाई और यह मुकाबला नामीबिया ने जीत लिया.