पीएम मोदी ने जीता दिल, सुपर-8 मुकाबले से पहले भारत-बांग्लादेश को दी शुभकामनाएं - T20 World Cup 2024
Pm Modi Wishes For indian Cricket team : भारत और बांग्लादेश आज अपना सुपर-8 ग्रुप का तीसरा मैच खेलेगी. बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले इस मैच से पहले पीएम मोदी ने दोनों क्रिकेट टीम को बधाई दी है. पढ़ें पूरी खबर...
नई दिल्ली :भारत बनाम बांग्लादेश के बीच आज सुपर-8 का मुकबला खेला जाएगा. भारतीय टीम जहां इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने उतरेगी वहीं, बांग्लादेश को सुपर-8 की पहली जीत की तलाश है. इस मुकाबले में पहलेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को आईसीसी T20 विश्व कप 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी शुभकामनाएं दीं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा - 'मैं भारत और बांग्लादेश दोनों टीमों को टी20 विश्व कप में आज के मैच के लिए शुभकामनाएं देता हूं. बांग्लादेश भारत का सबसे बड़ा विकास साझेदार है और हम बांग्लादेश के साथ अपने संबंधों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं.
बता दें कि, प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ द्विपक्षीय चर्चा की. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर भारत पहुंचीं. इसके अलावा दोनों नेताओं की सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण, आतंकवाद और कट्टरपंथ पर भी बातचीत हुई. अपनी बातचीत के बाद दोनों नेताओं ने मीडिया को संबोधित किया. इसी दौरान पीएम मोदी ने यह बधाई दी.
आज जब टीम इंडिया खेलने उतरेगी तो उसका लक्ष्य बांग्लादेश के खिलाफ जीतकर वर्ल्ड कप में जीत की लय को जारी रखना होगा. इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम 24 तारीख को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. हालांकि, अगर टीम इंडिया आज जीत जाती है तो वह सेमीफाइनल का टिकट कटा लेगी उसके लिए उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा. ऐसे में भारत का लक्ष्य हर हाल में जीत का होगा. हालांकि, बांग्लादेश पिछला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद इस मुकाबले में हर हाल में वापसी करना चाहेगी.