नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम अब तक उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है. टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड ने अब तक 2 मैच खेले हैं और उसे दोनों मैचों में हार का समना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड की टीम अब सुपर-8 से भी बाहर होने की दहलीज पर है. इस ग्रुप से वेस्टइंडीज सुपर-8 में ब्लैककैप्स को हराकर जगह बना चुकी है. तो वहीं सुपर-8 में अफगानिस्तान की टीम भी लगभग पहुंच चुकी है.
टी20 क्रिकेट को विलियमसन ने बताया चूहे-बिल्ली का खेल
इस निराशाजन प्रदर्शन से न्यूजीलैंड के कप्तान कैन विलियमसन काफी ज्यादा निराश हैं. उन्होंने गुरुवार को वेस्टइंडीज के हाथों मिली हार के बाद कहा, 'मैं मानता हूं कि टी20 क्रिकेट में आजकल टीमें ऑलराउंडर्स के साथ काफी गहराई तक बल्लेबाजी कर रही हैं. ऐसे में आप हमेशा बिल्ली और चूहे का खेल खेलने की कोशिश कर रहे हैं. मेरा मुख्य तेज गेंदबाजों का इस्तेमाल जल्दी करना अच्छा फैसला था लेकिन इस मैच में हमारी टीम को उसका कोई फायदा नहीं मिला'. ये बात विलियमसन ने मैच प्रेजेंटेशन के बाद कही थी.