नई दिल्ली :पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के खिलाफ गेंद से छेड़छाड़ का अजीबोगरीब आरोप लगाया है. उन्होंने सवाल किया कि वह लक्ष्य का बचाव करते हुए 16वें ओवर में गेंद को रिवर्स स्विंग कैसे कर पाए. अर्शदीप ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप सुपर आठ मुकाबले में 37 रन देकर 3 विकेट झटके थे, जिसके बाद मैच का रुख बदल गया था.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को यह बात स्वीकार नहीं हो रही है कि 16वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने स्विंग कैसे करा दी. पाकिस्तान के एक समाचार चैनल पर टॉक शो के दौरान उन्होंने कहा, 15वें 16वें ओवर में गेंद रिवर्स हो रही थी, अंपायरों को इन सब चीजों को पहचानने के लिए अपनी आंखें खुली रखना चाहिए.
उसी टॉक शो में इंजमाम के पूर्व साथी सलीम मलिक ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) पर कुछ विशिष्ट टीमों की बात आने पर अपनी आंखें बंद रखने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, मैं हमेशा यह कहता हूं, जब कुछ टीमों की बात आती है तो आंखें बंद रखी जाती हैं, और भारत उन टीमों में से एक है. मुझे याद है जिम्बाब्वे में, जब वसीम अकरम गेंदबाजी कर रहे थे, उन्होंने गेंद को गीला कर दिया, और हम सभी इस पर हैरान थे, और जब मैंने जाकर शिकायत की तो मुझ पर भारी जुर्माना लगाया गया.