नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए न्यूयॉर्क पहुंच चुकी है, जहां टीम इंडिया 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ अपने टी20 विश्व कप 2024 का आगाज करने वाली है. उससे पहले भारतीय टीम को एकमात्र वॉर्मअप मैच बांग्लादेश के खिलाफ 1 जून को खेलना है. इससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में टीम के खिलाड़ी न्यूयॉर्क में एन्जॉय करने हुए नजर आ रहे हैं.
भारतीय क्रिकेटर्स ने न्यूयॉर्क में की जमकर मस्ती, फैंस के साथ खिंचवाई तस्वीरें - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024
Indian cricketers in New York: टीम इंडिया के खिलाड़ी टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत से पहले न्यूयॉर्क में जमकर मस्ती कर रहे हैं. इस दौरान उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. पढ़िए पूरी खबर..
Published : May 28, 2024, 6:00 PM IST
न्यूयॉर्क में भारतीय क्रिकेटर्स ने की जमकर मस्ती
भारतीय टीम के इन खिलाड़ियों में टी20 क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम में जगह बनाने वाले शिवम दुबे नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही टीम के बाएं हाथ के युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी इन तस्वीरों में दिखाई दे रहे हैं. ये सभी खिलाड़ी न्यूयॉर्क में जूस पीते हुए देखे जा सकते हैं, इसके साथ ही सभी वहां की सड़कों पर घूमते हुए मस्ती करते हुए भी नजर आ रहे हैं. टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
क्रिकेटर्स ने फैंस के साथ खिंचावाई तस्वीर
इस दौरान भारतीय क्रिकेटर्स ने अपने फैंस को भी निराश नहीं किया और उनके साथ भी फोटो खिंचावाई. इन तस्वीरों में उनके फैंस भी तस्वीर खिंचाव कर काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं. अब टी20 विश्व कप 2024 में इन सभी खिलाड़ियों का धमाकेदार प्रदर्शन फैंस को देखने के लिए मिलने वाला है. टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में इस खिताब को अपने नाम करना चाहेगी.