दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत के पास ऑस्ट्रेलिया से 19 नवंबर की हार का बदला लेने का मौका, देखें वायरल मीम्स - T20 World Cup 2024

India Revenge to Australi : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और ऑस्ट्रेलिया आज आमने सामने होंगे. ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदें इसी मैच पर निर्भर है ऐसे में भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को बाहर करने का मौका है. पढ़ें पूरी खबर..

T20 World Cup 2024
वर्ल्ड कप 2023 में भारत की हार और ऑस्ट्रेलिया की जीत की तस्वीरें (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 24, 2024, 12:17 PM IST

नई दिल्ली :टी20 वर्ल्ड कप के अपने सुपर-8 के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और भारत आमने सामने होंगे. भारतीय टीम आज जब खेलने उतरेगी तो उसका इरादा ऑस्ट्रेलिया को हराकर सुपर-8 ग्रुप में टॉप पर क्वालीफाई करने का होगा. इस मुकाबले से पहले सोशल मीडियाल पर रिवेंज ट्रेंड करने लगा और फैंस को 19 नवंबर 2023 में खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल की याद आ गई.

सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस टीम इंडिया से वर्ल्ड कप फाइनल की हार का बदला लेने की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स शेयर किए जा रहे हैं. बता दें पिछले साल भारत में खेले गए वर्ल्ड कप के फाइनल मे भारत को ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया था जिससे भारत का तीसरी बार वनडे विश्व कप जीतना का ख्वाब अधूरा रह गया था.

भारत ने उस वर्ल्ड कप में अपने सभी मैच जीते थे लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार गया था. हालांकि, ग्रुप मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई थी. उस टाइम न सिर्फ टीम इंडिया का बल्कि, 130 करोंड लोगो का सपना टूटा था. अब, जब ऑस्ट्रलिया फिर से टी20 वर्ल्ड कप में भारत के सामने आई है तो फैंस रिवेंज की बात करने लगे.

इतना ही नही, भारत का इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के साथ सेमीफाइनल में खेले जाने की उम्मीद है. ऐसे में भारत के पास वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल का बदला लेने का भी मौका है. ऑस्ट्रेलिया में खेले गए इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से करारी मात दी थी.

सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे मीम्स

यह भी पढ़ें : अफ्रीका मेजबान वेस्टइंडीज को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची, तबरेश शम्सी बने प्लेयर ऑफ द मैच

ABOUT THE AUTHOR

...view details