दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सूर्या के अर्धशतक की बदौलत भारत ने यूएसए को 7 विकेट से हराया, अर्शदीप सिंह बने प्लेयर ऑफ द मैच - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

Arshdeep Sing POTM : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने यूएस को हरा दिया है. इस मुकाबले में शानदार परफॉर्मेंस के लिए अर्शदीप सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. पढ़ें पूरी खबर...

Indian Cricket team
भारतीय टीम यूएसए के खिलाफ मैच के दौराम (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 13, 2024, 6:54 AM IST

नई दिल्ली :टी20 वर्ल्ड कप के अपने तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने यूएस को 7 विकेट से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएसए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 110 रन बनाए जिसके जवाब में भारत ने इस स्कोर को 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सुपर-8 के लिए भी क्वालिफाई कर लिया.

अर्शदीप सिंह का दिखा कहर
पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएसए को पहली ही गेंद पर बड़ा झटका लगा. सलामी बल्लेबाज शयन जहांगीर को मैच की पहली ही गेंद पर एलबीडबल्यू आउट कर पवेलियन भेज दिया. उसके बाद उसी ओवर की आखिरी गेंद पर यूएसए को दूसरा झटका लगा जब एंड्रीस गोस हार्दिक पांड्या को कैच दे बैठे. इसके अलावा अर्शदीप सिंह ने नितीश कुमार और हरमप्रीत को पवेलियन की राह दिखाई.

यूएसए के टॉप स्कोरर
यूएसए की तरफ से सबसे ज्यादा रन नितीश कुमार ने बनाए, जिन्होंने 23 गेंदों में 27 रन की पारी खेली. इसके अलावा स्टीवन टेलर ने 30 गेंदों में 24 रन बनाए. वहीं. कोरी एंडरसन ने 12 गेंदों में 15 रन की पारी खेली. भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने गेंदबाजी में कहर बरपाते हुए 4 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट झटके. इसके अलावा हार्जित पांड्या ने भी 4 ओवर में 14 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट झटके.

सूर्यकुमार यादव का अर्धशतक
यूएसए के 111 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को इस हासिल करने में मशक्कत करनी पड़ी. भारतीय स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ओवर की आखिरी और अपनी पहली गेंद पर चलते बने. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा 3 रन बनाकर आउट हुए. ऋषभ पंत भी 20 गेदों में 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने पारी को संभालते हुए बड़ी साझेदारी की और नाबाद रहकर टीम को जीत दिलाई. सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंदों में 50 रन की पारी खेली, वहीं, शिवम दुबे ने 35 गेंदों में 31 रन बनाए जिसमें 1 छक्का शामिल था.

भारतीय टीम अपना आखिरी मुकाबला कनाडा के खिलाफ 15 जून को खेलेगी. उसके बाद वह सुपर-8 मुकाबले खेलेगी.

यह भी पढ़ें : भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, कप्तान मोनांक के बिना मैदान पर उतरी यूएसए

ABOUT THE AUTHOR

...view details