नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2024 का सबसे बड़ा मैच रविवार को खेला जाने वाला है, जहां भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी टक्कर देखने के लिए मिलने वाली है. इस महामुकाबले का इंतजार भारत-पाकिस्तान के फैंस ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया कर रही है. इस मैच में रोहित शर्मा की मैन इन ब्लू और बाबर आजम की ग्रीन आर्मी के बीच जोरदार टक्कर देखने के लिए मिगेली. इससे पहले हम आपको भारतीय टीम के 2 ऐसे तेज गेंदबाजों के बारे में बताने वाले है, जो पाकिस्तान के लिए इस मैच में बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं.
- अर्शदीप सिंह - भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पाकिस्तान के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. उनकी गेंद तेज गति के साथ अंदर-बाहर होती हैं, जिससे पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर बिखर सकता है. अर्शदीप ने टी20 विश्व कप 2022 में भी पाकिस्तान के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की थी. उनके आंकड़े पाकिस्तान के खिलाफ काफी बेहतरीन हैं. अर्शदीप ने 3 मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट हासिल किए हैं. अर्शदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ 11.4 ओवर में 92 रन दिए हैं. इस दौरान उनका इकनोमी 7.88 का रहा है और उनका बेस्ट प्रदर्शन 32 रन देकर 3 विकेट रहा है.
- जसप्रीत बुमराह - टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित होने वाले हैं. उनकी सटीक लाइव और लेथ पाकिस्तान के बल्लेबाजों के होश उड़ा सकती है. बुमराह की घातक यॉर्कर से बच पाना पाक बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल साबित हो सकता है. उनके आंकड़े पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन है. बुमराह ने 3 मैचों में 10 ओवर गेंदबाजी कर 62 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरन उनका इकनोमी 6.20 का रहा है, जबकि उनका बेस्ट प्रदर्शन 1 विकेट 8 रन देकर रहा है.