नई दिल्ली: इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच गुरुवार रात 8 बजे से गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच में टीम इंडिया के लिए कौन से खिलाड़ी होंगे, जो तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं, इसके साथ ही वो इंग्लैंड के लिए बड़ा खतरा बन सकेत हैं. आज हम आपको उनके बारे में बताने वाले हैं.
- रोहित शर्मा : टीम इंडिया के कप्तान और सलामी बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिस विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की है, उससे उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों के होश उड़ा दिए होंगे. रोहित इस वर्ल्ड कप में 6 पारियों में 2 अर्धशतकों के साथ 191 रन बना चुके हैं. उनके नाम 16 चौके और 13 छक्के लगाए हैं. इसके साथ ही रोहित इंग्लैंड के खिलाफ 15 टी20 मैचों की 14 पारियों में 1 शतक और 2 अर्धशतकों के साथ 410 रन बना चुके हैं. वो इंग्लैंड के खिलाफ 43 चौके और 16 छक्के भी लगा चुके हैं.
- विराट कोहली: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 6 मैचों की 6 पारियों में 66 रन बना चुके हैं. विराट का बल्ला भले ही इस सीजन नहीं चला लेकिन वो इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में खतरनाक साबित हो सकते हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 20 टी20 मैचों की 20 पारियों में 4 अर्धशतक के साथ 639 रन बना चुके हैं. अब वो सेमीफाइनल में इंग्लैंड के लिए खतरा साबित हो सकते हैं.
- सूर्यकुमार यादव: टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 6 मैचों की 6 पारियों में 2 अर्धशतकों के साथ 149 रन बना चुके हैं. उनसे इंग्लैंड के गेंदबाजों को सेमीफाइनल में खतरा होगा. सूर्या ने इंग्लैंड के खिलाफ 7 टी20 मैचों की 6 पारियों में 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 274 रन बना चुके हैं.
- अर्शदीप सिंह : भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. अर्शदीप 6 मैचों में 15 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 9 रन देकर 4 विकेट रहा है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2 टी20 मैचों में 2 विकेट लिए हैं. अब उनके पास सेमीफाइनल में अपने रिकॉर्ड बेहतर करने का मौका होगा.
- जसप्रीत बुमराह: टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट में भारत के लिए अमह मौकों पर विकेट चटका रहे हैं. बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 6 पारियों में 11 विकेट हासिल किए हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन 7 रन देकर 3 विकेट रहा है. वो इंग्लैंड के खिलाफ 4 टी20 मैचों में 7 विकेट ले चुके हैं.