दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए 'एक्स फैक्टर' सबित हो सकता है ये खतरनाक खिलाड़ी - IND vs ENG Semifinal - IND VS ENG SEMIFINAL

T20 World Cup 2024 : भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच 27 जून को खेला जाने वाला है. इस मैच में टीम इंडिया के लिए ये खतरनाक खिलाड़ी एक्स फैक्टर साबित हो सकता है. पढ़िए पूरी खबर..

T20 World Cup 2024 IND vs ENG
भारतीय क्रिकेट टीम (ians photos)

By IANS

Published : Jun 26, 2024, 10:53 PM IST

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारत के लिए 'एक्स फैक्टर' साबित हो सकते हैं. 10 नवंबर 2022 को अंग्रेजों ने न केवल भारतीय फैंस का दिल तोड़ा था, बल्कि भारतीय टीम को एक शर्मनाक हार तोहफे में दी थी. उस मैच में बुमराह चोट के कारण नहीं थे.

अब भारत के पास मौका है कि वो इंग्लैंड से हर हिसाब चुकता कर ले. करीब-करीब इस मुकाबले को दो साल हो चुके हैं, लेकिन यह हार आज भी पूरे देश को चुभती है. एडिलेड में खेले गए उस मैच में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई थी और खिताब जीता था. मगर, तब और अब में काफी चीजें बदल गई है.

इस बार रोहित ब्रिगेड के पास उनका 'ब्रह्मास्त्र' यानी जसप्रीत बुमराह का साथ भी है. पिछले टी20 विश्व कप में बुमराह चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर थे, जिसका खामियाजा भारत को नॉकआउट मुकाबले में एक शर्मनाक हार के साथ चुकाना पड़ा. इस बार कई चीजें बदल गई है. इंग्लैंड की टीम भी मौजूदा टूर्नामेंट में बेशक सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन उनके लिए यह टूर्नामेंट उतार चढ़ाव भरा रहा.

ग्रुप स्टेज पर जोस बटलर की अगुवाई में इंग्लैंड ने चार मैच खेले. इनमें उन्होंने दो में जीत दर्ज की जबकि एक मुकाबले में उन्हें बड़ी हार झेलनी पड़ी. वहीं, सुपर-8 में इंग्लैंड को एक मैच में हार का सामना करना पड़ा. दूसरी तरफ, भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपने सभी मुकाबले जीते हैं. रोहित शर्मा एंड कंपनी ग्रुप स्टेज और सुपर-8 दोनों में शीर्ष पर रही है.

ऑस्ट्रेलिया को सबक सिखाने के बाद टीम इंडिया के पास अब दो साल पुरानी हार का बदला लेने का भी मौका होगा. टीम इंडिया से उम्मीद यही है कि वो न सिर्फ फाइनल में जगह बनाए, बल्कि इस बार ट्रॉफी के साथ देश लौटे. ध्यान रहे कि इस बार टीम इंडिया के पास जसप्रीत बुमराह का साथ भी है, जो चोटिल होने के कारण पिछले टी20 विश्व कप से बाहर थे.

ये खबर भी पढ़ें :IND vs ENG: सेमीफाइनल में इन 5 खिलाड़ियों के भरोसे होगी टीम इंडिया, इंग्लैंड के खिलाफ हैं खतरनाक आंकड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details