IND vs CAN: पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बोली बड़ी बात, कहा- 'विराट की जगह यशस्वी करें पारी की शुरुआत' - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024
IND vs CAN: कनाडा के खिलाफ होने वाले मैच में भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करें और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नंबर तीन पर खेलें, ऐसा भारत के पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत का मानना है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि जायसवाल को इस मैच में रोहित प्लेइंग-11 में चांस दे सकते हैं. पढ़िए पूरी खबर..
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम ने सुपर-8 में अपनी जगह पहले ही पक्की कर ली है. अब टीम इंडिया अपने अंतिम ग्रुज स्टेज के मैच में कनाडा से आज भिड़ने वाली है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही हैं कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कनाडा के खिलाफ प्लेइंग-11 में बदलाव कर सकते हैं. इस बारे में भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा है कि टीम में बतौर ओपनर यशस्वी जायसवाल को जगह देनी चाहिए.
भारतीय क्रिकेट टीम (IANS PHOTOS)
जायसवाल करें ओपनिंग - श्रीसंत तेज गेंदबाज ने बात करते हुए कहा कि, 'मैं यशस्वी जायसवाल को पारी की शुरुआत करते हुए देखना चाहूंगा. विराट कोहली नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं. यशस्वी टी20 क्रिकेट में तेजी से खेलने के लिए जाने जाते हैं. वो भारत को तेज शुरुआत दिलाएं और विराट भाई और रोहित उसे आगे बढ़ाएं. मेरे हिसाब से ये टीम के लिए एक बेस्ट कॉम्बिनेशन होगा'.
यशस्वी जायसवाल (ANI PHOTOS)
कोहली बतौर ओपनर हुए फ्लॉप आपको बता दें कि यशस्वी जायसवाल को शुभमन गिल से ऊपर तरजीह देते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में चुना गया था. इसके बाद भारतीय टीम ने इस टी20 वर्ल्ड कप में अब तक नंबर 3 पर खेलते आ रहे विराट कोहली से पारी की शुरुआत कराई और यशस्वी को प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया. अब कनाडा के खिलाफ रोहित के पास मौका होगा कि वो यशस्वी को ओपनिंग में आजमा सकें, क्योंकि विराट 3 मैचों में बतौर ओपनर फ्लॉप रहे हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 5 रन निकले हैं.
विराट कोहली (IANS PHOTOS)
कनाडा के खिलाफ जायसवाल को मिल सकता है मौका यशस्वी जायसवाल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अब तक 17 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 16 पारियों में 1 शतक और 4 अर्धशतकों के साथ 502 रन बनाए हैं. उनके नाम 55 चौके और 28 छक्के भी दर्ज हैं. यशस्वी को अगर कनाडा के खिलाफ खेलने का मौका मिलता है तो वो इस मौके को दोनों हाथों से पकड़ा चाहेंगे.