नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 2 जून से होने वाली है. उससे पहले कल यानी 1 जून (शनिवार) को भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में शाकिब अल हसन की बांग्लादेश के साथ अपना एकमात्र वॉर्म-अप मैच खेलने वाली है. इस मैच में टीम इंडिया के पास मौका होगा कि वो न्यूयॉर्क की पिचों का जायजा ले सके और अपने विनिंग कॉम्बिनेशन की तलाश कर सके. इस अभ्यास मैच में टीम के सभी खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं. इस मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या पर सभी की निगाहें होंगी. ये वॉर्म-अप मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगा. इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा.
शाकिब ने की रोहित शर्मा की तारीफ
इस मैच से पहले बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बारे में बात करते हुए कहा, 'रोहित शर्मा ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर विरोधियों से खेल छीन सकते हैं. रोहित शर्मा ने पिछले कुछ वर्षों में जिस तरह से भारत का नेतृत्व किया वह शानदार था. कप्तान के रूप में उनके पास जबरदस्त रिकॉर्ड हैं. सभी खिलाड़ी टीम के नेता के रूप में उनका सम्मान करते हैं'. उन्होंने ये सारी बातें स्टार स्पोर्ट के साथ बोली हैं.
टी20 विश्व कप 2024 के लिए दोनों देशों की टीम