दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टी20 वर्ल्ड कप में भारत-बांग्लादेश के बीच होगी धमाकेदार टक्कर, वॉर्म-अप मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें - T20 World Cup 2024

भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में बांग्लादेश के साथ टी20 विश्व कप 2024 का अभ्यास मैच खेलने वाली है. इस मैच में से पहले रोहित की पूरी टीम तैयार है. पढ़िए पूरी खबर...

IND vs BAN Warm-up match
भारत बनाम बांग्दलादेश (ani photos)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 31, 2024, 5:40 PM IST

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 2 जून से होने वाली है. उससे पहले कल यानी 1 जून (शनिवार) को भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में शाकिब अल हसन की बांग्लादेश के साथ अपना एकमात्र वॉर्म-अप मैच खेलने वाली है. इस मैच में टीम इंडिया के पास मौका होगा कि वो न्यूयॉर्क की पिचों का जायजा ले सके और अपने विनिंग कॉम्बिनेशन की तलाश कर सके. इस अभ्यास मैच में टीम के सभी खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं. इस मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या पर सभी की निगाहें होंगी. ये वॉर्म-अप मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगा. इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा.

शाकिब ने की रोहित शर्मा की तारीफ
इस मैच से पहले बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बारे में बात करते हुए कहा, 'रोहित शर्मा ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर विरोधियों से खेल छीन सकते हैं. रोहित शर्मा ने पिछले कुछ वर्षों में जिस तरह से भारत का नेतृत्व किया वह शानदार था. कप्तान के रूप में उनके पास जबरदस्त रिकॉर्ड हैं. सभी खिलाड़ी टीम के नेता के रूप में उनका सम्मान करते हैं'. उन्होंने ये सारी बातें स्टार स्पोर्ट के साथ बोली हैं.

टी20 विश्व कप 2024 के लिए दोनों देशों की टीम

भारत की टीम -रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

ट्रेवलिंग रिजर्वः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.

बांग्लादेश की टीम -नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तंजीम हसन तमीम, लिटन दास, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, सौम्या सरकार, जेकर अली, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, तनवीर इस्लाम, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीद हसन साकिब.

ये खबर भी पढ़ें :स्टोक्स की 4 गेंद पर 4 छक्के, 2016 में दूसरी बार टी20 चैंपियन बना था वेस्टइंडीज, शर्ट उतारकर मनाया था जश्न

ABOUT THE AUTHOR

...view details