नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मुकाबले में अब से कुछ ही देर में भारत और बांग्लादेश के बीच टक्कर होने वाली है. ये मैच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में भारत और बांग्लादेश के कई खिलाड़ियों के पास कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम करने का मौका होगा. इस लिस्ट में रोहित शर्मा और शाकिब अल हसम जैसे बड़े खिलाड़ी भी मौजूद हैं. तो आइए इस मैच से पहले जानते हैं कि कौन से खिलाड़ी कौन सा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
IND vs BAN: रोहित, विराट और शाकिब मचाएंगे धमाल, ये बड़े रिकॉर्ड्स कर सकते हैं अपने नाम - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले में रोहित शर्मा, विराट कोहली और शाकिब अल हसन के पास ये बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. इन तीनों के पास इस मैच में धमाल मचाने का मौका होगा. पढ़ें पूरी खबर...
रोहित शर्मा, शाकिब अल हसन और विराट कोहली (AP PHOTOS)
Published : Jun 22, 2024, 6:28 PM IST
|Updated : Jun 23, 2024, 7:01 AM IST
रोहित और विराट समेत ये 4 खिलाड़ी बनाएंगे बड़े रिकॉर्ड्स
- टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पास इस मैच में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200 छ्क्के पूरे करने का मौका होगा. इस समय उनके नाम 194 छक्के दर्ज हैं. वो 200 छक्के लगाने से सिर्फ 6 छक्के दूर हैं.
- शाकिब अल हसन के पास इस मैच में 150 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे करने का मौका होगा. इस समय उनके नाम 148 विकेट हैं और उन्हें 150 विकेट तक पहुंचने के लिए 2 और विकेट की जरूरत हैं.
- भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 300 छक्के पूरे करने का मौका होगा इस समय उनके नाम 295 छ्क्के दर्ज हैं. उन्होंने सभी फॉर्मेट में 300 छक्के पूरे करने के लिए सिर्फ 5 छक्कों की जरूरत हैं.
- भारत के स्टार ऑलराउंड हार्दिक पंड्या के पास टी20 क्रिकेट में 250 छक्के लगाने का मौका होगा. पांड्या के नाम 242 छक्के दर्ज हैं वो इस मैच में 8 छक्के लगाते ही टी20 क्रिकेट में अपने 250 छक्के पूरे कर लेंगे.
Last Updated : Jun 23, 2024, 7:01 AM IST