दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हरभजन सिंह ने कामरान अकमल को किया शर्मिंदा, कहा- 'ऐसा केवल नालायक व्यक्ति ही कर सकता है' - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

ऐसा लगता है कि हरभजन सिंह द्वारा कामरान अकमल की आलोचना का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, क्योंकि सिख समुदाय के बारे में कामरान अकमल की टिप्पणी से हरभजन नाराज हैं. कामरान ने मंगलवार को माफी मांगी, लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने एक बार फिर टिप्पणी पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. पढ़िए पूरी खबर...

Harbhajan Singh
हरभजन सिंह (ANI PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 12, 2024, 3:46 PM IST

Updated : Jun 12, 2024, 4:22 PM IST

नई दिल्ली: जब से कामरान अकमल ने भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के दौरान अर्शदीप सिंह और सिख समुदाय के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की है, तब से पाकिस्तानी क्रिकेटर को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर क्रिकेटर की खूब आलोचना की जा रही है और भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी विकेटकीपर बल्लेबाज पर निशाना साधा है. हरभजन ने कहा है कि केवल एक 'नालायक' ही ऐसा बयान दे सकता है. हरभजन सिंह ने कामरान अकमल पर उनकी नस्लवादी टिप्पणी के लिए पलटवार किया है.

हरभजन सिहं ने इस बारे में एएनआई से बात करते हुए कहा, 'यह एक बहुत ही बेतुका और बचकाना बयान है जो केवल एक 'नालायक' ही दे सकता है. कामरान अकमल को यह समझना चाहिए कि किसी के धर्म के बारे में कुछ भी कहने और उसका मजाक उड़ाने की जरूरत नहीं है. मैं कामरान अकमल से पूछना चाहता हूं, क्या आप सिखों का इतिहास जानते हैं, सिख कौन हैं और सिखों ने आपके समुदाय, आपकी माताओं, बहनों को बचाने के लिए क्या-क्या काम किए हैं. ये अपने पूर्वजों से पूछो, 12 बजे सिख मुगलों पर हमला करके तुम्हारी मां-बहनों को बचाते थे, इसलिए बकवास करना बंद करो. यह अच्छा है कि वह इतनी जल्दी समझ गए और माफी मांगी, लेकिन उन्हें फिर कभी किसी सिख या किसी धर्म को ठेस पहुंचाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए'.

भारत और पाकिस्तान के बीच अहम मुकाबले के दौरान जब अर्शदीप सिंह पारी का आखिरी ओवर फेंकने आए, तो कामरान ने विवादित टिप्पणी की थी. पाकिस्तान में एक लाइव शो के दौरान उन्होंने कहा, 'आखिरी ओवर अर्शदीप सिंह को करना चाहिए, उन्हें भी मारा जा सकता है, आप जानते हैं कि 12 बज चुके हैं, 12 के बाद किसी सिख को मौका नहीं दिया जाएगा'. कामरान की अपमानजनक टिप्पणी के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एक्स पर उनकी टिप्पणियों के लिए उनकी आलोचना की थी.

हरभजन ने अपने 'एक्स' हैंडल पर जवाब दिया था, 'लाख दी लानत तेरे कामरान अख़मल.. आपको अपना गंदा मुंह खोलने से पहले सिखों का इतिहास जानना चाहिए. शर्म आनी चाहिए...थोड़ा आभार तो रखिए. इसके बाद कामरान को भारतीय प्रशंसकों ने भी खूब खरी-खोटी सुनाई. इसके बाद उन्होंने अपने शब्दों के लिए माफ़ी मांगी. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मैं पूरी दुनिया में सिखों का बहुत सम्मान करता हूँ और मेरा कभी किसी को ठेस पहुँचाने का इरादा नहीं था. मैं सच में माफी चाहता हूं'.

ये खबर भी पढ़ें: IND vs USA: न्यूयॉर्क में नन्हें फैंस से मिले ऋषभ पंत, दिया ये बड़ा गुरुमंत्र

ये खबर भी पढ़ें:मैच से पहले बोले यूएसए के खिलाड़ी सौरभ नेत्रवलकर, भारतीय खिलाड़ियों के दबाव में नहीं आएंगे

Last Updated : Jun 12, 2024, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details