दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WATCH: गुलबदीन ने क्यों की मैदान पर क्रैंप आने की 'ऑस्कर विनिंग' एक्टिंग, जानिए पूरा मामला - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली जब अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने अपनी टीम से कहा कि वे धीमी गति से खेलें ताकि डीएलएस का इस्तेमाल हो सके क्योंकि बारिश हो रही थी. गुलबदीन नईब ने तुरंत ऐसा ही किया और वह अपनी हैमस्ट्रिंग को पकड़ते हुए जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

Gulbadin Naib
गुलबदीन नईब (ap photos)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 25, 2024, 1:10 PM IST

Updated : Jun 25, 2024, 1:30 PM IST

नई दिल्ली: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 8 रनों से हराकर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. इस मैच में अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की है, लेकिन फिर भी टीम के स्टार ऑलारउंडर गुलबदीन नईब की सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है. सोशल मीडिया पर फैंस उन पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं.

क्रैंप आने की एक्टिंग करते दिखे नईब
दरअसल बांग्लादेश की पारी के दौरान गुलबदीन स्पिल पर फील्डिंग कर रहे थे. वो फील्डिंग करते हुए एकदम से मैदान पर गिर गए. उन्हें क्रैंप आया था. ऐसे में सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स उनके इस क्रैंप को एक्टिंग का नाम दे रहे हैं. इसके साथ ही उन पर इल्जाम भी लगा रहे हैं कि उन्होंने जानबूझकर मैच रोकने के लिए ऐसा किया, जिससे अफगानिस्तान की टीम को डकवर्थ लुईस नियम (डीएलएस) के तहत जीत दर्ज करने में मदद मिल सके.

कोच ने भी किया था इशारा
अफगानिस्तान के कोच जॉनथन ट्रॉट बाहर से टीम को इशारा करते हुए नजर आए. वो हाथों से अपनी टीम को कुछ समझाना चाह रहे थे, जिसे किसी ने नहीं देखा और गुलबदीन ने देखा. इसके तुरंत बाद गुलबदीन को क्रैंप आ गया और वो मैदान पर गिर गए. जब उन्हें क्रैंप आया तब डकवर्थ लुईस नियम के तहत बांग्लादेश उस समय 3 रन पीछे थी, ऐसे में अगर अफगानिस्तान उस समय बॉल नहीं डाला और बारिश आ जाती तो उनके पक्ष में बात बन सकती थी, तो वहीं अगर अफगानिस्तान बॉल डालता और बांग्लादेश 3 से ज्यादा रन बना देता तो अफगानिस्तान मैच में पिछड़ जाती और डीएलएस नियम के तहत वो हार सकते थे.

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर के इस कदम से कप्तान राशिद खान परेशान हो गए और वह इस घटना से काफी नाराज दिखे. न केवल वह बल्कि बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास भी नाराज थे और उन्होंने ड्रेसिंग रूम में नईब के चलने की नकल भी की. साइमन डॉल ने भी कमेंट्री बॉक्स से कहा कि यह अस्वीकार्य है.कोच ने संदेश भेजा कि धीरे चलो, धीरे चलो और पहली स्लिप बेवजह ज़मीन पर गिर गई. यह अस्वीकार्य है. मुझे लगता है कि बारिश के कारण ऐसा हो सकता है.

ये खबर भी पढ़ें :भारत और अफगानिस्तान की जीत से कटा ऑस्ट्रेलिया का पत्ता, सेमीफाइनल से हुई बाहर
Last Updated : Jun 25, 2024, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details