Watch : जीत के बाद अफगानी फैंस हुए बेकाबू, देखें मैदान में जीत के बाद जश्न के भावुक पल - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024
Afghanistan Fans Celebration : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचकर अफगानिस्ता ने इतिहास रच दिया है. इस जीत के बाद अफगानिस्तान में फैंस ने सड़को पर जश्न मनाया. इतना ही नहीं, अफगान
नई दिल्ली :टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल के लिए अफगानिस्तान ने क्वालीफाई कर लिया है. अफगानिस्तान की इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. यह पहली बार है जब अफगानिस्तान किसी आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची है. वेस्टइंडीज में मिली इस जीत का जश्न अफगानिस्तान में भी जमकर मनाया गया.
अफगानी फैंस ने घरों से बाहर सड़कों पर खूब जश्न मनाया. जिसके बाद सड़कों से लेकर चौराहो तक काफी भीड़ जमा हो गई और सड़के जाम हो गई. अफगानी फैंस के जश्न और जुनून का आलम यह था कि उनको हटाने के लिए वाटर ब्रिगेड को बुलाया गया और पानी की बौछारों से फैंस को तितर बितर कर सड़कों को खुलवाने की कोशिश की गई.
जीत के बाद कोच और कप्तान हुए भावुक अफगानिस्तान की जीत के बाद कप्तान राशिद खान भावुक हो गए. उन्होंने अपने खिलाड़ियों और कोच जोनाथन ट्रोट को भावुक होकर गले लगाया. जोनाथन ट्रॉट का जीत के बाद सेलिब्रेशन भी वायरल हो गया जब उन्होंने काफी आक्रमक अंदाज में सेलिब्रेशन किया. बल्लेबाजी कोच जोनाछन ट्रॉट ने इमोशनल होकर राशिद खान को गर्मजोशी से गले लगाया.
रोने लगे गुरबाज जीत के बाद अफगानिस्तान के टॉप रन स्कोरर रहमानुल्लाह गुरबाज मैदान से बाहर बैठे रोने लगे. मैच के बाद गेंदबाजी कोच डेवेन ब्रावो, जोनाथन ट्रॉट और खिलाड़ियों ने साथ मिलकर जश्न मनाया. कोच जोनाथन ने तो गुरबाज को कंधे पर उठाकर मैदान में घुमाया. वहीं, टीम के अन्य खिलाड़ियों ने इस एतिहासिक सफलता के बाद अलग-अलग अंदाज में जश्न मनाया.