दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैक्सवेल का अर्धशतक और कमिंस की हैट्रिक नहीं आई काम, अफगानियों ने कंगारुओं को 21 रन से हराया - T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 46वें मुकाबले में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने कमाल कर दिया. ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान के बीच खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से हरा दिया. पढ़ें पूरी खबर...

T20 World Cup 2024
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत का जश्म मनाते अफगानी खिलाड़ी (AP PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 23, 2024, 9:50 AM IST

Updated : Jun 23, 2024, 10:28 AM IST

नई दिल्ली :टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 46 वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान के बीच खेला गया. इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए कंगारुओं को 21 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरे अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान के अर्धशतकों की बदौलत अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 148 रन बनाए. इतना ही नहीं इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 95 गेंदों में 118 रन की साझेदारी की. हालांकि, इन दोनों के आउट होने के बाद टीम अपने स्कोर में सिर्फ 30 रन ही जोड़ पाई.

रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने एक बार फिर जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए 49 गेंदों में 60 रन बनाए वहीं, इब्राहिम जादरान ने 48 गेंदों में 51 रन की पारी खेली हालांकि, उन्होंने सिर्फ 6 छक्के लगाए और एक भी चौका नहीं लगा पाए. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने खास प्रदर्शन नहीं किया और टीम 148 तक ही पहुंच पाई . करीम जन्नत ने 9 गेंदों में 13, कप्तान राशिद खान 5 गेंदों में 2, मोहम्मद नबी 4 गेंदों में 10 गुलबदीन नाइब 0 के स्कोर के साथ पवेलियन लौटे.

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज पैट कमिंस ने रिकॉर्ड बनाते हुए इस विश्व कप की दूसरी हैट्रिक ली. इसके अलावा एडम जंपा ने 2 और मार्कस स्टॉयनिस ने 1 विकेट हासिल की.

अफगानिस्तान के 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को पहले ही ओवर में झटका लगा. नवीन उल हक ने सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (0) को तीसरी ही गेंद पर पवेलियन की राह दिखा. उसके बाद फिर अपना दूसरा ओवर लेकर आए नवीन ने कप्तान मिशेल मार्श (12) को चलता किया. छठे ओवर में डेविड वार्नर भी 3 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए.

ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों को ग्लेन मैक्सवेल ने जिंदा रखा और एक तरफ से छोर संभालते हुए 41 गेंदों में 59 रन की पारी खेली. एक बार को ऐसा लगा था कि यह मैच मैक्सवेल आसानी से जिता देंगे और यह ऑस्ट्रेलिया के हाथ से निकल गया है. लेकिन गुलबदीन नाइब के शानदार स्पैल ने एक बार फिर मैच को अफगानिस्तान की तरफ मोड़ दिया.

15वां ओवर लेकर आए गुलबदीन नाइब ने चौथी गेंद पर मैक्सवेल को आउट कर दिया. जहां नूर अहमद ने शानदार प्रयास करते हुए मैक्सवेल का बेहतरीन कैच पकड़ा. उसके बाद कप्तान राशिद खान ने मैथ्यू वेड को करीम जन्नत के हाथों कैच कराया. आखिर में पैट कमिंस की विकेट ने पूरा मैच अफगानिस्तान के पाले में ड़ाल दिया. जहां सिर्फ औपचारिकताएं बची थी. क्योंकि आखिरी 2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 33 रन चाहिए थे और सिर्फ एक विकेट हाथ में था.

गुलबदीन नाइब को उनके स्पैल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट लिए. नाइब ने अपने हर ओवर में एक विकेट झटका. उसके बाद नवीन उल हक ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए. कप्तान राशिद खान, फजल हक फारूकी और मोहम्मद नबी ने एक विकेट लिया.

यह भी पढ़ें : WATCH : गुरबाज को आउट करने के बाद स्टॉयनिस ने ऐसे किया सेलिब्रेशन, वीडियो वायरल
Last Updated : Jun 23, 2024, 10:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details