नई दिल्ली :टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 46 वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान के बीच खेला गया. इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए कंगारुओं को 21 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरे अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान के अर्धशतकों की बदौलत अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 148 रन बनाए. इतना ही नहीं इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 95 गेंदों में 118 रन की साझेदारी की. हालांकि, इन दोनों के आउट होने के बाद टीम अपने स्कोर में सिर्फ 30 रन ही जोड़ पाई.
रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने एक बार फिर जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए 49 गेंदों में 60 रन बनाए वहीं, इब्राहिम जादरान ने 48 गेंदों में 51 रन की पारी खेली हालांकि, उन्होंने सिर्फ 6 छक्के लगाए और एक भी चौका नहीं लगा पाए. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने खास प्रदर्शन नहीं किया और टीम 148 तक ही पहुंच पाई . करीम जन्नत ने 9 गेंदों में 13, कप्तान राशिद खान 5 गेंदों में 2, मोहम्मद नबी 4 गेंदों में 10 गुलबदीन नाइब 0 के स्कोर के साथ पवेलियन लौटे.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज पैट कमिंस ने रिकॉर्ड बनाते हुए इस विश्व कप की दूसरी हैट्रिक ली. इसके अलावा एडम जंपा ने 2 और मार्कस स्टॉयनिस ने 1 विकेट हासिल की.