नई दिल्ली:शनिवार का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए भाग्यशाली रहा है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) टूर्नामेंट के फाइनल में 5 में से 3 जीत उसी दिन भारतीय टीम को मिली हैं. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीता, इससे पहले उसने 2007 में पहला संस्करण जीता था. 2024 टी20 वर्ल्ड कप की जीत के बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी, इसके बाद आज रविंद्र जडेजा ने भी टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया.
कपिल देव ने शनिवार को दिलाया था खिताब
भारत ने ऑलराउंडर कपिल देव की अगुआई में 1983 में 25 जून को पहला विश्व कप जीता था और वह दिन शनिवार था. टूर्नामेंट में भारत की स्थिति कमजोर थी और किसी ने भी उन्हें जीतने या प्रबल दावेदार होने का मौका नहीं दिया था. भारत ने अकल्पनीय प्रदर्शन किया और कपिल देव द्वारा विवियन रिचर्ड्स को आउट करने वाला कैच प्रतिष्ठित लॉर्ड्स में खेले गए कम स्कोर वाले मैच का निर्णायक मोड़ था. उस दिन से कपिल देव, सुनील गावस्कर, मोहिंदर अमरनाथ, रोजर बिन्नी, दिलीप वेंगसरकर, रवि शास्त्री, स्वर्गीय यशपाल शर्मा, कीर्ति आज़ाद, संदीप पाटिल, सैयद किरामी, क्रिस श्रीकांत, बलविंदर सिंह संधू जैसे खिलाड़ी महान सचिन तेंदुलकर सहित उभरते क्रिकेटरों के लिए हीरो बन गए और तब से भारत ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.