दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टी20 विश्व चैंपियन: ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया का दिल्ली में जोरदार स्वागत - Team India Arrives Home

T20 world Champion Team India Arrives: टी20 विश्व चैंपियन के ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया दिल्ली पहुंच गई. उनके स्वागत के लिए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खेल प्रेमियों की भारी भीड़ जुट गई. लोगों ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया.

T20 world Champion Team India
टीम इंडिया (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 4, 2024, 7:22 AM IST

Updated : Jul 4, 2024, 8:30 AM IST

नई दिल्ली:टी-20 विश्व कप चैंपियन टीम इंडिया ट्रॉफी जीतने के पांच दिन बाद आज सुबह 6 बजे बारबाडोस से दिल्ली के टी3 हवाई अड्डे पर पहुंची. इसके साथ ही टीम जश्न मनाने के दूसरे दौर में शामिल हो गई. एयर इंडिया के विशेष चार्टर एआईसी24डब्ल्यूसी से टीम को तूफान प्रभावित द्वीप से दिल्ली पहुंचने में 16.5 घंटे का समय लगा.

बीसीसीआई ने भी घर वापसी पर खुशी जताई है. बीसीसीआई ने ट्वीट किया, 'घर वापसी के दौरान प्रतिष्ठित विश्व कप ट्रॉफी के साथ रोमांचित हूं.' वहीं, होटल आईटीसी मौर्या में विराट कोहली परिवार के साथ दिखे. इस समय होटल में रौनक है. होटल में खिलाड़ियों के स्वागत के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं.

टीम इंडिया आईटीसी मौर्या होटल पहुंची. यहां खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया. होटल में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी भी दिखे. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ थे.

टीम इंडिया काआईटीसी मौर्या होटल में जोरदार स्वागत की तैयारी की गई है. इस बारे में होटल के कर्मचारियों ने जानकारी दी. आईटीसी मौर्या के कार्यकारी शेफ, शेफ शिवनीत पहोजा ने कहा, 'केक टीम की जर्सी के रंग का है. इसका मुख्य आकर्षण यह ट्रॉफी है, यह देखने में असली ट्रॉफी जैसी लग सकती है, लेकिन यह चॉकलेट से बनी है. यह विजेता टीम के लिए हमारा स्वागत है. हमने विशेष स्थान पर नाश्ते की व्यवस्था की है और हम उन्हें विशेष नाश्ता प्रदान करेंगे.'

टीम इंडिया का आज का कार्यक्रम:

टीम इंडिया दिल्ली आगमन: सुबह 6.20

सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री से मिलने का कार्यक्रम

मुंबई आगमन, शाम 4 बजे

मुंबई ओपन बस परेड शाम 5 बजे से 7 बजे

वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7.30 बजे अभिनंदन कार्यक्रम

एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत:

दिल्ली के एयरपोर्ट पर खेल प्रेमियों की भारी भीड़ जुटी थी. लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. अब खिलाड़ी होटल के लिए निकल गए हैं. बता दें कि दिल्ली में आईटीसी मौर्य होटल में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के स्वागत के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.

बताया जा रहा है कि खिलाड़ी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. इसके बाद टीम मुंबई के लिए रवाना होगी. मुंबई में भी उनके स्वागत की जोरदार तैयारी की गई है. विशेष चार्टर एआईसी24डब्ल्यूसी फ्लाइट को अनौपचारिक रूप से चैंपियंस फ्लाइट कहा जाता है. भारत को 17 साल से टी-20 जीत का जश्न मनाने का इंतजार था.

बता दें कि टीम के लिए दिल्ली चरण की गतिविधियों की शुरुआत हवाई अड्डे के इमिग्रेशन क्षेत्र में केक काटने की रस्म के साथ हुई. इसके बाद, टीम को फ्रेश होने के लिए सीधे आईटीसी मौर्य होटल ले जाया गया. आज ही टीम मुंबई के लिए उड़ान भरेगी. हालांकि, इससे पहले टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए जाएगी.

मुंबई में भी कार्यक्रम काफी व्यस्त हैं क्योंकि वहां टीम के सदस्यों का विजय जुलूस निकला जाएगा. बीसीसीआई ने प्रशंसकों के लिए टीम का स्वागत करने के लिए सजी हुई खुली बसों में 1.5 किलोमीटर का रोड शो आयोजित किया जाएगा. रोड शो शाम को करीब 5.30 बजे नरीमन पॉइंट से शुरू होगा और कप्तान रोहित शर्मा के घरेलू स्टेडियम वानखेड़े तक जाएगा, जहां खिलाड़ी दोपहर का भोजन करेंगे और फिर अपने-अपने घरों के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढ़ें- विराट के फैंस ने भारत के विश्व चैंपियन बनने का मनाया जश्न, 250 मीटर के फ्लैग संग निकाली रैली - Virat Kohli
Last Updated : Jul 4, 2024, 8:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details