दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पीवी सिंधु, श्रीकांत और लक्ष्य सेन ने स्विस ओपन के दूसरे दौर में बनाई जगह

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत ने बुधवार को स्विट्जरलैंड के बासेल में सेंट जैकबशाले एरिना में जीत के साथ स्विस ओपन 2024 के दूसरे राउंड में प्रवेश किया. पढ़ें पूरी खबर.....

स्विस ओपन
स्विस ओपन

By PTI

Published : Mar 21, 2024, 9:51 AM IST

बासेल : ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधु, पूर्व चैंपियन किदांबी श्रीकांत और अच्छी फॉर्म में चल रहे लक्ष्य सेन ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते ही बुधवार को यहां स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश किया. यहां 2022 में खिताब जीतने वाली सिंधु ने थाईलैंड की पोर्नपिचा चोइकेवोंग को 21-12, 21-13 से हराकर दूसरे दौर में जापान की तोमोका मियाजाकी से मुकाबला सुनिश्चित किया.

विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत ने चीनी ताइपे के विश्व में 24वें नंबर के खिलाड़ी वांग जु वेइ को 43 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17 21-18 से हराया. श्रीकांत की अपने इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सात मुकाबलों में यह छठी जीत है. उनका अगला मुकाबला मलेशिया के शीर्ष वरीयता प्राप्त ली जी जिया से होगा. पिछले दो टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन और ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के सेमी फाइनल में पहुंचने वाले लक्ष्य सेन में मलेशिया के लियोंग जुन हाओ को 62 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19 15-21 21-11 से पराजित किया. वह अगले मैच में चीनी ताइपे के चिया हाओ ली से भिड़ेंगे.

महिला युगल में तनीषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा की छठी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने पहले दौर के मुकाबले में इंडोनेशिया की मेइलिसा ट्रायस पुस्पिटासारी और राचेल एलेस्या रोज को 21-18, 12-21, 21-19 से हराया. उनका अगला मुकाबला जापान की रुई हिरोकामी और युना काटो से होगा. महिला युगल में ही प्रिया कोनजेंगबाम और श्रुति मिश्रा की एक अन्य भारतीय जोड़ी ने चीनी ताइपे की हुआंग यू हसुन और लियांग टिंग यू को 21-13, 21-19 से हराया.

इससे पहले मंगलवार को भारत की त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी अमेरिका के एनी शू और कैरी शू को सीधे गेम में हराकर महिला युगल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गई. पिछले सप्ताह आल इंग्लैंड ओपन से पहले दौर में बाहर हुई भारतीय जोड़ी ने 39 मिनट में 21 . 15, 21 . 12 से जीत दर्ज की. महिला युगल में तीन अन्य भारतीय जोड़ियों को पहले दौर में पराजय का सामना करना पड़ा.

अश्विनी भट और शिखा गौतम को चौथी वरीयता प्राप्त हांगकांग की युंग एंगा तिंग और युंग पुइ लाम ने 21.13, 16.21, 21.14 से हराया. वहीं रितुपर्णा पांडा और श्वेतापर्णा पांडा को शीर्ष वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया की अप्रियानी राहायु और सिति फादिया सिल्वा रामाधंती ने 21.4, 21.6 से मात दी. सिमरन सिंघी ओर रितिका ठाकेर को इंडोनिशया की त्रिया मायासारी और रिबका सुगिआर्तो ने 21 . 17, 21 . 7 से हराया.

यह भी पढ़ें : राज्य इकाइयों के चुनाव में खेल संहिता का पालन सुनिश्चित करेगा डब्ल्यूएफआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details