नई दिल्ली :भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अभ्यास शुरू कर दिया है. सूर्या ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर किया है जिसमें वह एनसीए में व्यायाम करते नजर आ रहे हैं. फैंस इस स्टोरी के साथ उम्मीद जता रहे हैं कि जल्द ही सूर्या मैदान पर लौटेंगे. साउथ अफ्रीका दौरे पर सूर्यकुमार यादव तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में चोटिल हो गए थे. उनको टखने में चोट लग गई थी. इसके बाद जर्मनी में सूर्या ने हार्निया की सर्जरी कराई.
सूर्या ने सर्जरी के बाद शुरू किया अभ्यास, जमकर बहा रहे पसीना - सूर्यकुमार यादव
भारतीय टीम के दाएं हाथ के 360 डि्ग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अभ्यास में जुट गए हैं. हाल ही में टखने की चोट के कारण टखने उनकी सर्जरी हुई थी. पढ़ें पूरी खबर....
Published : Feb 11, 2024, 1:47 PM IST
|Updated : Feb 11, 2024, 3:02 PM IST
सूर्य फिलहाल एनसीए की देखरेख में रिकवरी कर रहे हैं और आईपीएल 2024 में वापसी के लिए तैयारी कर रहे हैं. सूर्यकुमार ने स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि 'काम शुरु हो गया'. सूर्या ने अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी20 में 56 गेंदों में 100 रन की शतकीय पारी खेली थी. उसी मैच में फील्डिंग करते हुए उनके टखने में चोट लग गई थी. दूसरे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 34 गेंदों में 56 रन बनाए थे. सीरीज का पहला मैच बिना गेंद फेंके रद्द हो गया. सीरीज का एक-एक मैच दोनों टीमों ने जीता और यह सीरीज टाई हो गई थी.
सूर्यकुमार यादव के टी20 आंकड़ों की बात करें तो सूर्य ने 60 आईपीएल मैचों में 2147 रन बनाए हैं. जिसमें 4 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं. आईपीएल में सूर्या ने 124 पारियों में 3249 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं. सूर्या का आईपीएल में 31.9 का औसत है. फैंस चाहते हैं कि सूर्या जल्दी से जल्दी ठीक होकर आईपीएल में दहाड़ते नजर आए.