ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मिस्टर 360 आज मना रहे अपना 34वां बर्थडे, वाइफ देविशा और जय शाह ने खास अंदाज में दी बधाई - Suryakumar Yadav Birthday - SURYAKUMAR YADAV BIRTHDAY

Suryakumar Yadav 34th Birthday Wishes : वाइफ देविशा शेट्टी और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं है. पढे़ं पूरी खबर.

Suryakumar Yadav 34th Birthday
सूर्यकुमार यादव 34वां जन्मदिन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 14, 2024, 2:01 PM IST

नई दिल्ली : बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को शनिवार को उनके 34वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं, साथ ही कहा कि वह उन्हें टीम को सबसे छोटे प्रारूप में और अधिक जीत दिलाते हुए देखने के लिए उत्साहित हैं.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दी बधाई
शाह ने अपने 'एक्स' अकाउंट पर लिखा 'हमारे टी20 कप्तान और बल्ले से मिस्टर 360, @surya_14kumar को जन्मदिन की शुभकामनाएं! मैं आपको सबसे छोटे प्रारूप में मेन इन ब्लू की कई जीत दिलाते हुए देखने के लिए उत्साहित हूं. आने वाले वर्ष के लिए शुभकामनाएं.

टी20 वर्ल्ड रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज सूर्यकुमार ने इस साल बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में डेविड मिलर का लॉन्ग-ऑफ पर शानदार कैच पकड़कर खुद को हमेशा के लिए क्रिकेट की लोककथाओं में दर्ज कर लिया. इस कैच की बदौलत भारत ने आईसीसी खिताब जीतने के 11 साल के सूखे को खत्म किया और टी20 वर्ल्ड कप पर दूसरी बार अपना कब्जा जमाया.

वाइफ देविशा ने जताया प्यार
भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार की पत्नी देविशा शेट्टी ने भी दाएं हाथ के बल्लेबाज के जन्मदिन पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावपूर्ण नोट पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, 'मेरे सबसे अच्छे दोस्त, पति, प्रेमी, मेरी दुनिया और मेरे जीवन के सबसे अच्छे फैसले को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! हर एक दिन आपके लिए आभारी हूं. आप इस दुनिया को एक बेहतर जगह बनाते हैं और मुझे नहीं पता कि मैं आपके बिना क्या करूंगी'. उन्होंने लिखा, 'अभी और हमेशा के लिए प्यार करती हूं'.

बता दें कि, 2021 में अपने अंतरराष्ट्रीय पदार्पण के बाद से, सूर्यकुमार ने खुद को टी20I बल्लेबाजी के महान खिलाड़ियों में से एक के रूप में मजबूती से स्थापित किया है, हालांकि उनका वनडे और टेस्ट करियर अभी तक उन ऊंचाइयों तक नहीं पहुंचा है.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details