दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भविष्यवाणी! रोहित शर्मा कटक के बाद अहमदाबाद में लगाएंगे शतक, पूर्व क्रिकेटर को हिटमैन पर भरोसा - IND VS ENG 3RD ODI

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कटक में शतक लगाया था. अब वह अहमदाबाद में भी शतक लगाएंगे ऐसा पूर्व क्रिकेटर का मानना है,

Rohit Sharma
रोहित शर्मा (IANS Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 11, 2025, 12:32 PM IST

Updated : Feb 11, 2025, 5:51 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा काफी समय खबरा फॉर्म में चल रहे थे, लेकिन उन्होंने कटक में धमाकेदार अंदाज में फॉर्म में वापसी की और इंग्लैंड के खिलाफ बाराबती स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में शतक लगाया. रोहित शर्मा ने इस मैच में 90 बॉल में 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 119 रनों की पारी खेली थी. इस मैच में को इंडिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया था.

रोहित शर्मा के शतक को लेकर पूर्व क्रिकेटर की भविष्यवाणी
रोहित शर्मा की इस शतकीय पारी से पहले जमकर आलोचना हो रही थी और लोग उनके बारे में बात कर रहे थे कि वह कब फॉर्म में वापस आएंगे. लेकिन उससे पहले ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी थी. पूर्व क्रिकेटर ने पहले ही बता दिया था कि कटक में रोहित का शतक आने वाला है. अब उन्होंने एक और भविष्यवाणी की है, जिसके मुताबिक रोहित शर्मा अहमदाबाद में भी शतक लगाने वाले हैं.

रोहित शर्मा (IANS Photo)

कटक के बाद अहमदाबाद में भी शतक लगाएंगे रोहित - पूर्व क्रिकेटर
यह क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना है. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि, 'मैंने पहले ही शो में बताया था कि आज रोहित शर्मा का दिन है, कटक में अलग ही माहौल था और अहमदाबाद में 33वां शतक भी आता लग रहा है, मैं आपको बता रहा हूं'.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर की मानें तो, अहमदाबाद में रोहित शर्मा का एक और शतक लोड हो रहा है. दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 12 फरवरी यानी बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है.

इस मैच में टीम इंडिया इंग्लैंड पर क्लीन स्वीप करने के लिए उतरेगी, क्योंकि वह लगातार दो मैच जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है. अब टीम इंग्लैंड का सूपड़ा-साफ करने के इरादे से तीसरे वनडे में उतरेगी.

ये खबर भी पढ़ें :Jasprit Bumrah चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं? BCCI आज लेगा ये बड़ा फैसला
Last Updated : Feb 11, 2025, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details