नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा काफी समय खबरा फॉर्म में चल रहे थे, लेकिन उन्होंने कटक में धमाकेदार अंदाज में फॉर्म में वापसी की और इंग्लैंड के खिलाफ बाराबती स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में शतक लगाया. रोहित शर्मा ने इस मैच में 90 बॉल में 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 119 रनों की पारी खेली थी. इस मैच में को इंडिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया था.
रोहित शर्मा के शतक को लेकर पूर्व क्रिकेटर की भविष्यवाणी
रोहित शर्मा की इस शतकीय पारी से पहले जमकर आलोचना हो रही थी और लोग उनके बारे में बात कर रहे थे कि वह कब फॉर्म में वापस आएंगे. लेकिन उससे पहले ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी थी. पूर्व क्रिकेटर ने पहले ही बता दिया था कि कटक में रोहित का शतक आने वाला है. अब उन्होंने एक और भविष्यवाणी की है, जिसके मुताबिक रोहित शर्मा अहमदाबाद में भी शतक लगाने वाले हैं.