दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नागल 42 साल में मोंटे कार्लो मास्टर्स एकल मुख्य ड्रा में प्रवेश करने वाले पहले भारतीय बने - Sumit Nagal

भारतीय टेनिस स्टार सुमित नागल ने इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज करा लिया क्योंकि वह मोंटे कार्लो मास्टर्स के पुरुष एकल में मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय बन गए. उन्होंने रविवार को फैकुंडो अकोस्टा को 7-5, 2-6, 6-2 से हराया. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By PTI

Published : Apr 7, 2024, 10:52 PM IST

मोंटे कार्लो : सुमित नागल रविवार को यहां अंतिम क्वालीफाइंग दौर में अर्जेंटीना के फाकुंडो डियाज अकोस्टा को तीन सेट तक चले मुकाबले में हराकर 42 साल में मोंटे कार्लो मास्टर्स एकल मुख्य ड्रॉ में प्रवेश करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गये.

नागल ने रविवार को तीन सेटों तक चले रोमांचक खेल में दुनिया के 55वें नंबर के खिलाड़ी फेसुंडो अकोस्टा को 7-5, 2-6, 6-2 से हराकर यह उपलब्धि हासिल की. 26 वर्षीय खिलाड़ी ने कुछ शानदार स्ट्रोक-प्ले के साथ अपने प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ने के लिए मजबूत साहस का प्रदर्शन किया. नागल के खिलाफ काफी संभावनाएं थीं क्योंकि वह अपने विरोधियों की तुलना में एटीपी रैंकिंग में 40 स्थान नीचे हैं लेकिन उनके खेल में कभी इस तरह का अंतर नहीं दिखा.

अब वह मुख्य ड्रॉ के पहले दौर में दुनिया के 35वें नंबर के खिलाड़ी इटली के माटियो अर्नाल्डी से भिड़ेंगे. भारत के महान टेनिस खिलाड़ी रमेश कृष्णन ने 1982 में इसी टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में जगह बनायी थी.

नागल ने क्वालीफाइंग स्पर्धा के पहले दौर में दुनिया के 63वें नंबर के खिलाड़ी इटली के फ्लेवियो कोबोली को 6-2, 6-3 से हराया था. उन्होंने जीत दर्ज करने के बाद ट्वीट किया, 'मोंटे कार्लो में मुख्य ड्रॉ में जगह बनाकर रोमांचित हूं. मैं भारत और दुनिया भर से मिले समर्थन और शुभकामनाओं की सराहना करता हूं. अब अगले मैच का इंतजार नहीं कर सकता'.

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details