दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'वह सभी फॉर्मेट में...' स्टीव स्मिथ ने की जसप्रीत बुमराह की तारीफ - Steve Smith on Jasprit Bumrah - STEVE SMITH ON JASPRIT BUMRAH

Steve Smith Praised Jasprit Bumrah : बॉर्ड्रर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है. पढ़ें पूरी खबर.

Jasprit Bumrah and Steve Smith
जसप्रीत बुमराह और स्टीव स्मिथ (ANI Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 23, 2024, 7:28 PM IST

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर सराहना की और उन्हें सभी फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज बताया है.

स्मिथ ने की बुमराह की तारीफ
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली 2 सीरीज जीती हैं. अगर भारत को लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज जीतनी है तो ऑस्ट्रेलिया में बुमराह के असाधारण कौशल पर काफी कुछ निर्भर करेगा.

स्टार स्पोर्ट्स के साथ खास बातचीत के दौरान स्टीव स्मिथ ने कहा, 'वह (बुमराह) एक बेहतरीन गेंदबाज हैं, चाहे मैं नई गेंद से, थोड़ी पुरानी गेंद से या पुरानी गेंद से उनका सामना करूं. उनके पास सभी तरह का शानदार कौशल है. वह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं, तीनों प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं'.

10 हजारी बनने की कगार पर स्मिथ
बता दें कि, 35 वर्षीय स्मिथ पिछली कुछ सीरीज से ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत कर रहे हैं और उनके भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में भी ऐसा ही करने की उम्मीद है. 109 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर चुके पूर्व कप्तान स्मिथ के इस बहुप्रतीक्षित सीरीज के दौरान 10000 टेस्ट रन का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है. उनके नाम अब तक 9685 रन दर्ज हैं. 315 रन और बनाते ही वह टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले क्रिकेटर्स की विशिष्ट लिस्ट में शामिल हो जाएंगे.

टेस्ट क्रिकेट में बुमराह का जलवा
वहीं, दूसरी ओर बुमराह ने जनवरी 2018 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 37 मैचों में 20.51 की औसत से 164 विकेट लिए हैं. हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में बुमराह ने घातक गेंदबाजी की थी. बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट हॉल लेकर बांग्लादेश को मैच में काफी पीछे कर दिया था.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details