भारत के खिलाफ टी20I सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान, यह खतरनाक खिलाड़ी बना कप्तान - IND vs SL - IND VS SL
Sri Lanka Tour Of indian team : भारत बनाम श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए श्रीलंका ने टी20I स्क्वाड़ का ऐलान कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...
नई दिल्ली :भारत बनाम श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का पहले ही ऐलान हो चुका है. अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भी टी20 सीरीज के लिए अपने स्क्वाड़ का ऐलान कर दिया है. टी20 सीरीज के लिए उन्होंने बाएं हाथ के बल्लेबाज चरिथ असलांका को कप्तान बनाया गया है. इस सीरीज से पहले टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद वानिंदु हसरंगा ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था.
इसके अलावा टीम मे दिनेश चांदिमल की ढाई साल बाद वापसी हुई है. उनके टीम में आने से ऐंजेलो मैथ्यूज को टीम में जगह नहीं मिली है. चांदिमल ने लंका प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन किया था उन्होंने 8 मैचों में 287 रन बनाए थे. उन्हें उनके इस शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है.
इसके साथ ही श्रीलंका ने अपने स्क्वाड़ में चानिंडू विक्रमसिंघे को शामिल किया है. जो अनैकैप्ड प्लेयर हैं अगर उन्हें प्लेइंग-11 में मौका मिलता है तो यह उनका डेब्यू मैच होगा. इसके साथ ही आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपरकिंग के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले मथीशा पथिराना को भी श्रीलंका ने अपने स्क्वाड में जगह दी है.