हैदराबाद :आईपीएल 2024 का 41वां मुकाबला हैदराबाद बनाम बेंगलुरु के बीच आज खेला जाएगा. इस मुकाबले में आरसीबी जब उतरेगी तो हैदराबाद के खिलाफ उसका इरादा पिछली हार का बदला लेने का होगा. पिछले मुकाबले में हैदराबाद ने बेंगलुरु को उसके घर में करारी मात दी थी. हालांकि, हैदराबाद को उसके घर में हराना आसान नहीं होगा वह भी जब आरसीबी खराब फॉर्म में चल रही हो.
दोनों टीमों का इस सीजन अब तक का प्रदर्शन
आईपीएल के 17वें सीजन में दोनों टीमों के अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु ने अभी तक 8 मैच खेले हैं और सिर्फ 1 में उसे जीत मिली है. इस निराशाजनक प्रदर्शन के कारण वह प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले 10वें स्थान पर है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 मुकाबले खेलें हैं और उसे 5 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है और वह प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है.
RCB vs SRH हेड टू हेड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल में अब तक 24 मैचों में एक-दूसरे से टकरा चुकी हैं. इन 24 मैचों में से आरसीबी ने 10 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि हैदराबाद ने 13 मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं दोनों टीमों के बीच 1 मैच का नतीजा नहीं निकल पाया था. हालांकि, पिछले 6 मैचों में आरसीबी ने 3 बार हैदराबाद को हराया है. वहीं, हैदराबाद को 3 बार जीत मिली है.
आरसीबी की ताकत और कमजोरी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमजोरी उसकी गेंदबाजी है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन का विशाल स्कोर बनाया था. लेकिन कमजोर गेंदबाजी के कारण मुंबई इंडियंस ने 27 गेंद रहते आसानी से टारगेट हासिल कर लिया. इसके अलावा हैदराबाद ने भी बेंगलुरु के खिलाफ 266 रन बनाए थे. आरसीबी की ताकत की बात करें तो उसका मजबूत बैटिंग लाइन-अप है, जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उखाड़ने का माद्दा रखता है हालांकि, कोहली के अलावा वह भी खास प्रदर्शन नहीं कर रहा है.