नई दिल्ली :भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे में हो रहा है. लेकिन मैच के दौरान स्टेडियम में पानी की किल्लत देखने को मिली. पीने के पानी की सुविधा न होने पर दर्शकों ने अपना गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के खिलाफ नारेबाजी की. इसके साथ ही MCA ने दर्शकों से माफी मांगी और इस विवाद पर सफाई भी दी.
दर्शकों की परेशानी
इस मैच के लिए गुरुवार को पुणे स्टेडियम में करीब 18,000 दर्शक आए थे. स्टेडियम के ज्यादातर स्टैंड में छत न होने की वजह से दर्शक धूप से परेशान हो रहे थे. पहले सेशन के बाद वे स्टेडियम में बने वाटर स्टेशन पर गए. वहां पानी न होने की वजह से दर्शक काफी नाखुश थे. उन्होंने MCA के खिलाफ नारेबाजी की. मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को काबू में करने की कोशिश की.
100 मिली लीटर 80 रुपये
स्टेडियम में पानी की सप्लाई बाधित होने पर दर्शकों ने अपना गुस्सा जाहिर किया. सोशल मीडिया पर भी प्रशंसक MCA से नाराज हैं. अक्टूबर के महीने में धूप अच्छी है. हालांकि, स्टेडियम में पानी उपलब्ध नहीं है. फैंस का कहना था कि जब प्रशंसकों को न्यूनतम सुविधाएं भी नहीं दे सकते तो स्टेडियमों के बारे में डींग क्यों हांकें?
एक अन्य यूजर ने कहा कि दुकानदार इस अवसर का फायदा उठा रहे हैं. एमसीए स्टेडियम में पानी की आपूर्ति बंद हुए 2 घंटे से अधिक हो चुके हैं. 100 एमएल पानी 80 रुपये में बेचा जा रहा है. यानी अगर किसी को एक लीटर पानी खरीदना हुआ तो उसको 800 रुपये अदा करने पड़े.