दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोहित शर्मा के साथ कौन करे टीम इंडिया की पारी का आगाज, पूर्व कप्तान ने रखी अपनी राय - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

Who should open with Rohit Sharma in T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने से पहले सबसे बड़ा सवाल यह है कि कप्तान रोहित शर्मा के साथ टीम इंडिया के लिए पारी का आगाज कौन करेगा. अब इस पूर्व भारतीय कप्तान ने ओपनिंग के लिए एक बड़ा नाम सुझाया है. पढे़ं पूरी खबर.

rohit sharma
रोहित शर्मा (ANI Photos)

By PTI

Published : May 10, 2024, 6:31 PM IST

बेंगलुरु : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय टीम प्रबंधन को विराट कोहली की मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शानदार फॉर्म को देखते हुए अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप में उनसे पारी का आगाज करना चाहिए.

रोहित के साथ विराट करें ओपनिंग
इस आईपीएल में 12 मैच में 153.51 के शानदार स्ट्राइक रेट से 70.44 के औसत से 634 रन बनाकर कोहली 'ओरेंज कैप' पहने हैं और यह स्ट्राइक रेट उनके करियर के 134.31 के स्ट्राइक रेट से काफी अधिक है.

गांगुली ने यहां एक कार्यक्रम से इतर पीटीआई से कहा, 'विराट बहुत ही शानदार खेल रहा है. बीती रात कोहली ने जो पारी खेली जिसमें उसने तेजी से 90 रन बना दिए, उसे देखते हुए आपको उसे टी20 विश्व कप में बतौर सलामी बल्लेबाज इस्तेमाल करना चाहिए. उसकी पिछली कुछ आईपीएल पारियां देखें तो ये अद्भुत रही हैं इसलिए उसे पारी का आगाज करना चाहिए'.

बीसीसीआई ने चुनी बैलेंस टीम
गांगुली ने कहा कि भारत ने टी20 विश्व कप के लिए संतुलित टीम का चयन किया है जिसमें 17 साल के अंतराल बाद ट्रॉफी जीतने की काबिलियत है. भारत ने दक्षिण अफ्रीका में 2007 में शुरूआती टी20 विश्व कप का खिताब जीता था. उन्होंने कहा, 'यह बहुत अच्छी टीम है. मुझे लगता है कि उन्होंने सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी है. बल्लेबाजी में गहराई के अलावा गेंदबाजी भी बेहतरीन दिखती है'. उन्होंने आगे कहा, 'बुमराह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं. हमारे पास कुलदीप, अक्षर और सिराज का अनुभव है. इस बार टीम संयोजन आदर्श है'.

आक्रामक बल्लेबाजी कैसे रोकें गेंदबाज ?
गांगुली ने कहा, गेंदबाजों को टी20 में बल्लेबाजों की आक्रामकता को रोकने के लिए खुद के कौशल में इजाफा करने की जरूरत है और इसके लिए उन्होंने जसप्रीत बुमराह का उदाहरण दिया. बुमराह ने 12 मैच में 6.20 के इकोनोमी रेट से 18 विकेट झटके हैं. उन्होंने कहा, 'गेंदबाजों के पास अब और अधिक कौशल होना चाहिए, हमारे पास कौशल रखने वाले गेंदबाज हैं. आप बुमराह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव को देखिए. जो खेल के सभी फॉर्मेट और आईपीएल में बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं'.

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details