कोलकाता : पेरिस ओलंपिक 2024 में अयोग्य ठहराई गईं भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के समर्थन में अब पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी उतर आए हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा है कि विनेश को सिल्वर मेडल न मिलने का कोई कारण नहीं है. ध्यान दें कि मंगलवार को खेल न्यायालय भारतीय पहलवान के संयुक्त सिल्वर मेडल आवेदन के संबंध में अंतिम निर्णय सुनाएगा, उससे ठीक पहले, दादा रविवार को विनेश के मुद्दे में शामिल हुए.
सौरव गांगुली ने किया विनेश का समर्थन
'प्रिंस ऑफ कलकत्ता' सौरव ने कहा, 'अगर फाइनल से पहले की स्पर्धाएं स्पष्ट रूप से जीती जाती हैं, तो सिल्वर न जीतने का कोई कारण नहीं है'. उन्होंने कहा, 'हर स्पर्धा से पहले वजन जरूर मापा जाता है. और अगर वह सही रास्ते पर चलते हुए फाइनल में पहुंची हैं, तो वह कम से कम रजत पदक की हकदार हैं'.
फाइनल से पहले ठहराई गईं अयोग्य
6 अगस्त को महिलाओं के 50 किलोग्राम वर्ग के फाइनल मुकाबले से पहले विनेश के वजन माप में थोड़ी सी त्रुटि पाई गई. निर्धारित वजन से 100 ग्राम अधिक होने के कारण भारतीय पहलवान को स्वर्ण पदक के मुकाबले में भाग लेने की अनुमति नहीं दी गई. फाइनल में पहुंचने के बावजूद उन्हें कोई पदक नहीं मिला.