बेंगलुरु: मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का फाइनल मैच जीत लिया है. मुंबई ने बेंगलुरु में मध्य प्रदेश को फाइनल मैच में 5 विकेट से हराकर दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया है. 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने 17.5 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
सुर्यांश शेगड़े की तूफानी पारी
युवा बल्लेबाज सुर्यांश शेगड़े 15 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के के साथ नाट ऑउट 36 रन की मैच जिताऊं पारी खेली. इसके सूर्यकुमार यादव (48 रन) और अजिंक्य रहाणे (37 रन) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. सुर्यांश शेगड़े को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि रहाणे को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला.
इससे पहले मध्य प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए. कप्तान रजत पाटीदार ने 40 गेंद में 81 रन बनाकर शानदार अर्धशतक जड़ा. मुंबई के गेंदबाजों में शार्दुल ठाकुर, डायस चेरो ने 2-2 विकेट, अंकोलेकर, शिवम दुबे, सुयांश शेगड़े ने 1-1 विकेट लिया.