नई दिल्ली: महिला एशिया कप 2024 का एक्शन 19 जुलाई से शुरू होने वाला है. श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 28 जुलाई को खेला जाएगा. उससे पहले श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने एक बड़ा ऐलान किया है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को एक बड़ा ऐलान करते हुए महिला एशिया कप 2024 के सभी मैच के लिए स्टेडियम में जनता के लिए निशुल्क एंट्री रखी है. ऐसे में बोर्ड की कोशिश है कि महिलाओं के इस टूर्नामेंट में स्टेडियम के अंदर ज्यादा से ज्यादा फैंस को बुलाया जा सके.
श्रीलंका क्रिकेट ने लिया बड़ा फैसला, महिला एशिया कप के मैचों में जनता को मिलेगी फ्री एंट्री - Womens Asia Cup 2024 - WOMENS ASIA CUP 2024
Women's Asia Cup 2024: भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशिया कप 2024 में अपना टाइटल डिफेंड करने के लिए मैदान पर उतरेगी. 19 जुलाई से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में के लिए श्रीलंका क्रिकेट ने जनता के लिए मैचों में फ्री एंट्री रखी है. पढ़िए पूरी खबर...
Published : Jul 16, 2024, 4:57 PM IST
श्रीलंका बोर्ड ने पोस्ट कर दी जानकारी
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट के में जानकारी दी गई है कि 19 से 28 जुलाई तक टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप में फैंस बिना टिकट के मैदान में मैच देखने के लिए आ सकते हैं. इस दौरान उन्हें किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ेगा. ये श्रीलंका बोर्ड का एक सराहनी फैसला है, जो देश में महिला क्रिकेट के बढ़ावे के लिए लिया गया है. एसएलसी ने पोस्ट कर कहा, 'महिला एशिया कप 2024 आ गया है और प्रवेश निशुल्क है. कुल 15 मैच खेले जाएंगे, जिसमें दो सेमीफाइनल और फाइनल शामिल हैं.
महिला एशिया कप 2024 के सभी मैच दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले हैं, जहां अब फैंस निशुल्क प्रवेश पाकर मैच देखते हुए नजर आएंगे. भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, मेजबान श्रीलंका, थाईलैंड, यूएई, नेपाल और मलेशिया समेत टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 8 टीमें रांगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शीर्ष खिताब जीतने के लिए मुकाबला करती हुई नजर आएंगी. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया 19 जुलाई यानि शुक्रवार से अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के साथ करेगी.