दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

श्रीलंका ने अफगानिस्तान को एकमात्र टेस्ट में 10 विकेट से रौंदा, जयसूर्या ने किया कमाल - श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान

श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान के बीच कोलंबों में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में श्रीलंका ने जीत हासिल कर ली है. अफगानिस्तान को इस मैच में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. पढ़ें पूरी खबर......

अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका
अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 5, 2024, 7:02 PM IST

Updated : Feb 5, 2024, 7:10 PM IST

कोलंबो :अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट में श्रीलंका ने 10 विकेट से जीत हासिल कर ली है. इस जीत के बाद प्रभाथ जयसूर्या को उनके 8 विकेट के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चांदिमल ने इस मैच में शतकीय पारी खेली. अफगानिस्तान की तरफ से इब्राहीम जादरान ने भी शतकीय पारी खेलकर स्कोर को बड़ा करने की कोशिश की थी हालांकि, वह नाकामयाब रहे.

मैच रिपोर्ट
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रन बनाए. इस पारी में इब्राहीम जादरान के अलावा कोई भी बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सका. जादरान ने 139 गेंदों में 91 रन की पारी खेली. अफगानिस्तान के 198 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने पहली पारी में 10 विकेट खोकर 439 रन बनाए. श्रीलंका की पहली पारी में एंजेलो मैथ्यूज ने 141 और दिनेश चांदिमल ने 107 रन बनाए. इसके अलावा करुणारत्ने ने भी 72 गेंदों में 77 रन की तेज तर्रार पारी खेली. श्रीलंका ने पहली पारी में अफगानिस्तान पर 237 रनों की बढ़त बनाई.

अफगानिस्तान दूसरी पारी
अफगानिस्तान की टीम श्रीलंका द्वारा 237 रनों की बढ़त के जवाब में 296 रन ही बना पाई. दूसरी पारी में अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहीम जादरान ने 114 रन की शतकीय पारी खेली. पहली पारी में वह शतक बनाने से चूक गए थे. इसके अलावा रहमतुल्लाह गुरबाज ने भी 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. नासिर जमाल 41, नूर अली जादरान ने 47 रनों का अहम योदगान दिया. इन सबके बावजूद अफगानिस्तान श्रीलंका पर 56 रन की बढ़त ही बना पाई.

श्रीलंका की तरफ से गेंदबाज प्रभाथ जयसूर्या ने दूसरी पारी में पांच विकेट हॉल लिया. पहली पारी में वह 3 विकेट लेने में कामयाब हुए थे. उनके इस प्रदर्शन की बदौलत उनके प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. श्रीलंका को अंत में दूसरी पारी में जीतने के लिए 56 रन की जरूरत थी. जिसको उन्होंने बिना विकेट खोए 8 ओवर में हासिल कर लिया. दिमुथ करुणारत्ने ने नाबाद 32 और निशांक मधुशंका ने 22 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें : जसप्रीत बुमराह के सामने बेदम हुई 'बैजबॉल', कहर बरपाती गेंदबाजी कर बनें 'प्लेयर ऑफ द मैच'
Last Updated : Feb 5, 2024, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details