दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर प्रभावित हुए क्लाइव लॉयड, कहा- उनके जैसे और पीएम चाहिए - CLIVE LLOYD ON PM MODI

2 बार के विश्व कप विजेता वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद प्रभावित हुए हैं.

Prime Minister Narendra Modi and Clive Lloyd
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और क्लाइव लॉयड (IANS Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 22, 2024, 1:17 PM IST

जॉर्जटाउन (गुयाना) : वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर क्लाइव लॉयड ने गुरुवार को जॉर्जटाउन में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद अपनी खुशी जताई. दो बार वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान ने पीएम मोदी की क्रिकेट को बढ़ावा देने की कोशिशों की सराहना की और कहा कि ऐसे और नेता होने चाहिए.

क्रिकेट के जरिए जुड़ाव: पीएम मोदी
गुयाना के प्रमुख क्रिकेटरों ने गुरुवार को पीएम मोदी से मुलाकात की और इसे 'सुखद बातचीत' बताया. पीएम मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'क्रिकेट के जरिए जुड़ाव! गुयाना के प्रमुख क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ एक शानदार बातचीत हुई. इस खेल ने हमारे देशों को करीब लाया है और हमारी सांस्कृतिक कड़ी को मजबूत किया है'.

क्लाइव लॉयड ने 1966 से 1985 तक वेस्टइंडीज के लिए 110 टेस्ट खेले हैं. उन्होंने इस मुलाकात की जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि भारत में उनके 11 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है और पीएम मोदी के क्रिकेट प्रेम से वे प्रभावित हैं.

हमें ऐसे और प्रधानमंत्री चाहिए: लॉयड
लॉयड ने कहा, 'हमारी बहुत अच्छी बातचीत हुई. मुझे लगता है कि अब हमारे 11 खिलाड़ी भारत में प्रशिक्षण लेंगे. यह एक बेहतरीन कदम है. हम इसके लिए उनके आभारी हैं... पीएम मोदी क्रिकेट में रुचि रखते हैं, जो बहुत अच्छी बात है. वह क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रहे हैं. हमें ऐसे और प्रधानमंत्री चाहिए'.

पीएम मोदी का ज्ञान खास है
पूर्व वेस्टइंडीज ऑलराउंडर एल्विन कालीचरण भी इस बैठक में शामिल थे. वह भी पीएम मोदी के क्रिकेट ज्ञान से प्रभावित हुए. उन्होंने कहा, 'भारत में हर कोई क्रिकेट जानता है, लेकिन उनका ज्ञान खास है. उन्हें पता है कि हम भारत कब गए थे और वे हमें पहले नाम से जानते हैं. प्रधानमंत्री से व्यक्तिगत रूप से मिलना अद्भुत अनुभव है. युवा क्रिकेटरों के लिए भारत की ओर से जो मदद दी जा रही है, वह बहुत सराहनीय है'.

पीएम मोदी तीन देशों की यात्रा के तीसरे चरण में गुयाना पहुंचे थे. यह पिछले 50 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली गुयाना यात्रा है. इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने कैरेबियाई साझेदार देशों के नेताओं के साथ दूसरे इंडिया-कैरिकॉम सम्मेलन में भी भाग लिया.

ये भी पढे़ं :-

Watch : नाथन लियोन ने पूछा IPL नीलामी में आप कहाँ जा रहे हैं ? ऋषभ पंत ने दिया जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details