दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सात्विक-चिराग की जोड़ी हुई उलटफेर का शिकार, सिंगापुर ओपन के पहले राउंड से बाहर - Singapore Open 2024 - SINGAPORE OPEN 2024

Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty : सात्विक-चिराग की स्टार भारतीय जोड़ी सिंगापुर ओपन 2024 में उलटफेट का शिकार हुई और 34वें नंबर पर काबिज डेनमार्क की जोड़ी से हारकर पहले राउंड से बाहर हो गई. पढे़ं पूरी खबर.

Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी (ANI Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 28, 2024, 7:46 PM IST

Updated : May 28, 2024, 8:00 PM IST

सिंगापुर : सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की दुनिया की नंबर 1 पुरुष जोड़ी को मंगलवार को यहां सिंगापुर ओपन बैडमिंटन के शुरुआती दौर में डेनमार्क के डेनियल लुंडगार्ड और मैड्स वेस्टरगार्ड के खिलाफ अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा.

पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक सात्विक-चिराग की स्टार भारतीय जोड़ी ने इस महीने की शुरुआत में थाईलैंड ओपन सुपर 500 के खिताब पर अपना कब्जा जमाया था. लेकिन, सिंगापुर ओपन के पहले राउंड में यह भारतीय जोड़ी उलटफेर के शिकार हो गई और विश्व रैंकिंग में 34वें नंबर पर काबिज डेनमार्क की जोड़ी के खिलाफ 47 मिनट तक चले मैच में सीधे सेटों में 20-22 18-21 से हार गई.

इस सुपर 750 स्तर के टूर्नामेंट के पहले दौर में इस जोड़ी के अलावा अन्य भारतीय खिलाड़ियों को भी निराशा का सामना करना पड़ा. आकर्षी कश्यप और प्रियांशु राजावत भी अपने अपने वर्ग में पहले दौर की बाधा को पार करने में विफल रहे.

महिला एकल रैंकिंग में 41वें स्थान पर काबिज आकर्षी को थाईलैंड की पोर्नपिचा चोइकेवोंग से 7-21, 15-21 से हार मिली जबकि पुरुष एकल में 42वीं रैंकिंग के खिलाड़ी राजावत ने हांगकांग के ली चेउक यियू से करीबी मुकाबले में 21-23, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा.

रुतुपर्णा पांडा और स्वेतापर्णा पांडा की महिला युगल जोड़ी भी चीनी ताइपे की चांग चिंग हुई और यांग चिंग तुन से 12-21, 21-12, 13-21 से हार गई. असित सूर्या और अमृता प्रमथेश भी मिश्रित युगल में हांगकांग के ली चून हेई रेजिनाल्ड और एनजी त्ज याउ से 8-21, 17-21 से हार गए.

पीवी सिंधू, लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय जैसे शीर्ष भारतीय शटलर बुधवार को अपने अभियान की शुरुआत करेंगे.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : May 28, 2024, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details