दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के लिए श्रेयस अय्यर मुंबई की टीम में शामिल - श्रेयस अय्यर

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच दो मैच खेलने के बाद टीम से ड्रॉप किए गए अय्यर रणजी ट्रॉफी खेलते नजर आएंगे. रणजी कमर की इंजरी के चलते क्वार्टरफाइनल मैच नहीं खेल पाए थे. पढ़ें पूरी खबर.....

ईटीवी भारत
ईटीवी भारत

By PTI

Published : Feb 27, 2024, 6:48 PM IST

Updated : Feb 28, 2024, 11:36 AM IST

मुंबई : मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को तमिलनाडु के खिलाफ दो मार्च से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के लिए मंगलवार को मुंबई की 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया. बीकेसी ग्राउंड में बड़ौदा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच ड्रॉ पर समाप्त होने के बाद मुंबई ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया जिसमें 41 बार के चैंपियन ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर अंतिम चार में जगह बनाई.

बड़ी पारी खेलने के नाकाम रहने और फिर पीठ से संबंधित समस्या से जूझने के कारण 29 वर्षीय अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैच के लिए भारत की टीम में शामिल नहीं किया गया था. इसके बाद अय्यर और ऑलराउंडर शिवम दुबे मुंबई के क्वार्टर फाइनल मैच में भी नहीं खेले. अय्यर के महत्वपूर्ण रणजी मुकाबले से हटने के समय ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने घोषणा की कि खिलाड़ियों को अनिवार्य रूप से घरेलू मैच खेलने के लिए एक निर्देश जारी किया जाएगा.

मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे दुबे की हालत में सुधार हो रहा है जबकि अय्यर पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और तमिलनाडु के खिलाफ सेमीफाइनल के लिए उपलब्ध होंगे.

मुंबई की टीम इस प्रकार है -

अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, पृथ्वी साव, भूपेन लालवानी, अमोघ भटकल, मुशीर खान, प्रसाद पवार, हार्दिक तमोरे, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, आदित्य धूमल, तुषार देशपांडे, मोहित अवस्थी, रॉयस्टन डायस और धवल कुलकर्णी.

यह भी पढ़ें : द्रविड की सलाह के बाद ईशान किशन की मैदान पर वापसी, डी वाई पाटिल टूर्नामेंट खेलते आए नजर
Last Updated : Feb 28, 2024, 11:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details