दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सिर्फ 10 गेंदों में खत्म हुआ 5 दिन का टेस्ट मैच, ये हैं क्रिकेट इतिहास के सबसे छोटे मैच - SHORTEST TEST MATCH

आपको क्रिकेट इतिहास के सबसे छोटे टेस्ट मैचों के बारे में बताने वाले हैं. जो 5 दिनों की वजह 10 गेंदों में खत्म हो गया.

Shortest Test Matches
टेस्ट क्रिकेट (Getty Images)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Oct 26, 2024, 7:22 PM IST

नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट को क्रिकेट इतिहास के सबसे लंबे फॉर्मेट के रूप में जाना जाता है. एक टेस्ट मैच पांच दिनों तक खेला जता है. इस फॉर्मेट में खिलाड़ियों की फिटनेस और स्किल्स की पूरी तरह से विपक्षी टीम द्वारा परिक्षा ली जाती है. खिलाड़ी धैर्य के साथ इस खेल को खेलते हैं. टेस्ट क्रिकेट 1877 में शुरू हुआ था. अब तक टेस्ट क्रिकेट को 147 साल हो गए हैं, लेकिन इसके प्रति फैंस की दीवानगी कम नहीं हुई है.

टेस्ट मैच क्रिकेट का सबसे पुराना और लंबा फॉर्मेट कहा जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि जो टेस्ट मैच 5 दिनों तक खेला जाता है, वो महज 10 गेंदों में ही खत्म हो गया. नहीं तो आज हम आपको इसके बारे में बताने वाले हैं. हम आपको टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सबसे छोटे 5 मैचों के बारे में बताने वाले हैं.

टेस्ट क्रिकेट (Getty Images)

सबसे कम गेंदों में खत्म होने वाले मैच

  • 10 गेंदों में खत्म हुआ टेस्ट मैच : 13 फरवरी 2009 को सर विवियन रिचर्डसन ग्राउंड पर वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच हुआ था. यह मैच 10 गेंद यानी 1.4 ओवर में खत्म हो गया. दरअसल इस मैदान की पिच नई बनी थी. इसके चलते ठीक से गेंदबाजी करना संभव नहीं हो सका. इसके साथ ही मैच को बीच में ही रोक दिया गया क्योंकि गेंदबाजों के पैर भी पिच में फंस रहे थे. खराब पिच के कारण मैच रद्द कर दिया गया और ड्रा घोषित कर दिया गया.
  • 61 गेंदों में खत्म हुआ टेस्ट मैच : टेस्ट इतिहास का दूसरा सबसे छोटा टेस्ट मैच जनवरी 1998 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच हुआ था. इस मैच का नतीजा भी ड्रा रहा था. किंग्स्टन में हुआ ये मैच महज 61 गेंदों में खत्म हो गया था. दरअसल, अंपायरों ने खिलाड़ियों की जान बचाने के लिए मैच रोक दिया. इस पिच पर गेंद बहुत अधिक उछलने के कारण बल्लेबाजों को घायल कर रही थी. इसके बाद पिच को खतरनाक मानते हुए मैच को हाफ टाइम में रद्द कर दिया गया.
  • 72 गेंदों में खत्म हुआ टेस्ट मैच : भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे छोटा मैच भी खेला गया है. 1993 में हुए इस टेस्ट मैच में केवल 72 गेंदें फेंकी गई थीं. बाद में भारी बारिश के कारण मैच रद्द कर दिया गया था.
  • 104 गेंदों में खत्म हुआ टेस्ट मैच : 1926 में एक टेस्ट मैच 104 गेंदों में खत्म हो गया था. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. इस मैच का परिणाम भी ड्रा घोषित किया गया था.
  • 132 गेंदों में खत्म हुआ टेस्ट मैच : 2016 में वेस्टइंडीज और भारत के बीच टेस्ट मैच 132 गेंदों में खत्म हो गया था. भारी बारिश के कारण पूरे मैदान में पानी भर गया. इसलिए मैच रोक दिया गया था.
ये खबर भी पढ़ें :रोहित शर्मा ने किसे ठहराया हार का जिम्मेदार, जानिए किन 2 खिलाड़ियों को लेकर दिया बड़ा बयान

ABOUT THE AUTHOR

...view details