दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'इसके आगे सब ढ़ेर है या छोरी बब्बर शेर है', शशि थरूर ने खास अंदाज में किया विनेश फोगाट का स्वागत - Shahsi Tharoor On Vinesh Phogat

भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट भारत वापस लौट चुकी हैं. उनके वापस आने पर उनका जोरदार स्वागत किया है. इस बीच शशि थरूर ने भी उनका खास अंदाज में स्वागत किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

Vinesh phogat
विनेश फोगाट (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 17, 2024, 10:06 PM IST

Updated : Aug 17, 2024, 11:00 PM IST

नई दिल्ली :भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट भारत वापस लौट चुकी हैं. उनके वापस लौटने पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उनके गांव तक जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने शानदार स्वागत का शुक्रिया अदा करते हुए इस सम्मान को 100 ओलंपिक मेडल से बेहतर बताया. अपने स्वागत को देखकर विनेश फोगाट भावुक होकर रोने भी लगी थी.

विनेश फोगाट के भारत वापस आने के बाद कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने उनका खास अंदाज में स्वागत किया. शशि थरूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'इसके आगे सब ढेर हैं, ये छोरी बब्बर शेर है'. उनका यह पोस्ट इंटरनेट की सुर्खियां बन गया. इससे पहले शशि थरूर ने उनके संन्यास पर भी पोस्ट किया था. थरूर ने लिखा था, 'यह लड़की इस सिस्टम में फंस गई है...यह लड़की लड़ते-लड़ते थक गई है'

विनेश फोगाट के भारत लौटने पर बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और पंचायत नेताओं जैसे सितारों ने विनेश का स्वागत किया. इस दौरान कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी उनके स्वागत में मौजूद रहे. उनके वापस आने के बाद समर्थन में जोरदार नारे लगाए गए.

बता दें, विनेश फोगाट को ओलंपिक फाइनल मैच से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया था. विनेश का वजन फाइनल से पहले होने वाले तौल में 50 किग्रा कैटेगरी से 100 ग्राम ज्यादा होने की वजह से डिस्क्वालीफाई कर दिया गया था. हालांकि, उन्होंने इस फैसले के खिलाफ सीएएस में अपील की थी जिसको सीएएस ने सुनवाई के बाद उनकी अपील को खारिज कर दिया था. उनकी आपील खारिज होने के साथ ही भारत को सातवां पदक मिलने की उम्मीद भी धूमिल हो गई थी.

यह भी पढ़ें : सरफराज खान टीम इंडिया में वापसी के लिए फिटनेस पर कर रहे कड़ी मेहनत, बोले- 'यह आराम का वक्त नहीं'
Last Updated : Aug 17, 2024, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details