शहडोल : बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए जैसे ही भारतीय टीम का ऐलान हुआ, वैसे ही हिमांशु को दिलीप ट्रॉफी में जगह मिल गई. दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने वाले कई भारतीय प्लेयर्स ऐसे थे जो दिलीप ट्रॉफी में भी खेल रहे थी और उनकी जगह खाली हुई तो कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला गया. हिमांशु मंत्री को ऋषभ पंत की जगह दिलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया-बी टीम में शामिल किया गया है. हिमांशु मंत्री भी ऋषभ पंत की तरह विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, उनके सिलेक्शन से उनके गृह नगर शहडोल में खुशी की लहर है.
पहली बार दिलीप ट्रॉफी में हिमांशु
हिमांशु मंत्री मध्य प्रदेश रणजी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और स्टार युवा खिलाड़ियों में से एक हैं. वे लगातार अपने प्रदर्शन में सुधार करते जा रहे हैं और मध्य प्रदेश रणजी टीम की मजबूत कड़ी में से एक हैं. हिमांशु मध्य प्रदेश से तो लगातार क्रिकेट खेल ही रहे हैं पर पहली बार उन्हें दिलीप ट्रॉफी के लिए चुना गया है. बीसीसीआई ने जब दिलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड के लिए टीमों का ऐलान किया तो उसमें हिमांशु मंत्री को भी शामिल किया गया. हिमांशु बल्लेबाजी के साथ-साथ बेहतरीन विकेट कीपिंग भी करते हैं.
अच्छे फॉर्म का मिला इनाम
हिमांशु मंत्री एक अच्छे क्रिकेटर हैं और बड़ी पारियां खेलने में सक्षम हैं, जो उन्होंने मध्य प्रदेश से रणजी मैच खेलते हुए दिखाया भी. उनका जिस तरह का फॉर्म रणजी मैचों के दौरान चला और जिस तरह से उन्होंने बड़े स्कोर किए ये उसी का नतीजा है कि उन्हें अब दिलीप ट्रॉफी में मौका मिला है. उम्मीद है कि अगर उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिलता है तो वे वहां भी अपनी काबिलियत को साबित करने से पीछे नहीं रहेंगे.