नई दिल्ली :बीसीसीआई की सीनियर महिला टी-20 ट्राफी के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने रविवार देर रात टीम घोषित कर दी. यूपी सीनियर महिला क्रिकेट टीम की कमान आगरा की पूनम यादव को मिली है. इसके अलावा टीम में इंटरनेशल क्रिकेटर दीप्ति शर्मा के साथ ही पांच आगरा की खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है.
यूपी सीनियर टीम में आगरा की अरुषि गोयल, अंजलि सिंह, राशि कनौजिया, अलमास भारद्वाज को 12 सदस्यीय टीम में शामिल हैं. जबकि, आगरा की तनु काला भी टीम में स्टैंड बाई के रूप में चुनी गई है. उत्तर प्रदेश की टीम अपना पहला मुकाबला कोलकाता में डेमोक्रेटिक टीम के खिलाफ खेलेगी. आगरा के सात खिलाडियों का यूपी टीम में चयन होने से क्रिकेट प्रेमिकयों में खुशी की लहर है.
आरुषि गोयल (ETV Bharat)
बता दें कि आगरा का महिला क्रिकेट जगत में दबदबा बढ़ गया है. अभी भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम में आगरा की इंटरनेशल क्रिकेटर दीप्ति शर्मा खेल रही हैं. इंटरनेशनल क्रिकेटर पूनम यादव भी मैदान में खूब अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. अब उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने यूपी की सीनियर महिला क्रिकेट टीम का कप्तान पूनम यादव को बनाया है. इससे पहले पूनम यादव रेलवे की टीम की कप्तान थी. रेलवे से एनओसी लेकर पूनम यादव ने यूपी में खेलने का फैसला लिया है.
तनु काला (ETV Bharat)
यूपी की कप्तान बनने पर पिता हुए खुशक्रिकेटर पूनम यादव के पिता रघुवीर सिंह ने बताया कि बेटी रेलवे टीम में कप्तान रही है. अब उसने उप्र की टीम में वापसी की है. जहां पर उसे कप्तान बनाया गया है. ये बड़ी खुशी की बात है. पहले भी पूनम यादव यूपी की टीम में खेल चुकी है.
अल्मास भारद्वाज (ETV Bharat)
दीप्ति के आने से टीम को मिली अच्छी आलराउंडर इंटरनेशनल क्रिकेटर दीप्ति के भाई क्रिकेट कोच सुमित शर्मा ने बताया कि दीप्ति शर्मा अभी पश्चिम बंगाल की टीम से खेलती थी. दीप्ति शर्मा ने इस साल ही पश्चिम बंगाल से एनओसी लेकर यूपीसीए में यूपी से खेलने के लिए दाखिल की थी. जिसके बाद ही दीप्ति शर्मा भी अब यूपी टीम में चयन हुआ है. जिससे यूपी की एक अच्छी आलराउंडर क्रिकेटर मिली है. उम्मीद है इस ट्राफी की विजेता उत्तर प्रदेश की टीम ही होगी.
एक बार फिर यूपी को ट्राफी दिलाएंगी पूनम आगरा के क्रिकेट कोच मनोज कुशवाहा का कहना है कि पूनम यादव और दीप्ति शर्मा की यूपी की टीम में वापसी होने से सीनियर महिला क्रिकेट टीम को मजबूती मिली है. इन दोनों खिलाड़ियों के एक साथ टीम में होने से प्रतिद्वंद्वी टीम पर दबाव रहेगा. उन्हें विशेष रणनीति के साथ खेलने पर मजबूर होना पड़ेगा.
पूनम यादव की कप्तानी में सन 2011 में उत्तर प्रदेश की टीम चैंपियन बनी थी. इसके बाद से अभी तक यूपी की महिला सीनियर टीम चैंपियन नहीं बन सकी है. पूनम यादव इस बार ट्राफी में उप्र टीम को सीनियर चैंपियन बनाने के लिए खेलेंगी. जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जोशन ने बताया कि, ये आगरा के लिए गर्व की बात है. सभी खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से उत्तर प्रदेश को सीनियर ट्राफी में चैंपियन बनाएंगी.