देहरादून (उत्तराखंड): 38वें राष्ट्रीय खेलों का आज 14वां दिन हैं. वहीं नेशनल गेम्स में आज कई निर्णायक मैच होने हैं और तमाम प्रदेशों के खिलाड़ी गेम्स में अपना दमखम दिखाएंगे. आइए आज के इवेंट पर एक नजर डालते हैं.
टेनिस मुकाबला:नेशनल गेम्स में आज 10 बजे टेनिस पुरुष सिंगल और महिला सिंगल्स मैच खेला जाएगा. साथ ही 10 बजे से ही टेनिस पुरुष डबल्स और महिला डबल का मैच होगा.
नेशनल गेम्स एथलीट प्रतियोगिता (SOURCE: DEPARTMENT OF SPORTS, UTTARAKHAND GOVERNMENT) टेबल टेनिस:नेशनल गेम्स में आज 10 बजे से 12 बजे तक महिला टेबल टेनिस का सेमीफाइनल मुकाबला होगा. 2.30 बजे से 3 बजे तक डबल महिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता होगी. 4 बजे महिला टेबल टेनिस का फाइनल मुकाबला होगा. 8 बजे पुरुष टेबल टेनिस का मेडल सेरेमनी होगी.
नेशनल गेम्स नेटबॉल प्रतियोगिता (SOURCE: DEPARTMENT OF SPORTS, UTTARAKHAND GOVERNMENT) एथलीट प्रतियोगिता: नेशनल गेम्स में आज 2 बजे महिला 100 मीटर हर्डल्स मुकाबला होगा. 2.10 बजे पुरुष पोल वॉल्ट फाइनल और 2.15 बजे महिला हैमर थ्रो गेम होगा. 2.20 बजे महिला हैमर थ्रो फाइनल मुकाबला होगा. 2.25 बजे पुरुष शॉट पुट का फाइनल होगा. इसके अलावा 2.40 से 2.50 बजे तक महिला हाई जंप होगा. 3 बजे महिला ट्रिपल जंप होगा.
नेशनल गेम्स टेनिस प्रतियोगिता (SOURCE: DEPARTMENT OF SPORTS, UTTARAKHAND GOVERNMENT) 3000 मीटर स्टीपलचेज पुरुष फाइनल प्रतियोगिता 3.25 बजे होगी.3.45 बजे स्टीपलचेज महिला फाइनल प्रतियोगिता होगी. 3.55 बजे महिला शॉटपुट होगा. 4.20 बजे महिला रिले फाइनल प्रतियोगिता होगी. 4.30 बजे पुरुष रिले का फाइनल होगा.
नेशनल गेम्स टेबल टेनिस प्रतियोगिता (SOURCE: DEPARTMENT OF SPORTS, UTTARAKHAND GOVERNMENT) नेटबॉल पुरुष प्रतियोगिता: नेशनल गेम्स में आज 8 से 9 बजे तक हरियाणा और पंजाब के बीच मुकाबला होगा. 9.15 से 10.15 बजे तक तेलंगाना और केरल के बीच मैच होगा. 10.30 से 11.30 बजे तक जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड के बीच नेटबॉल प्रतियोगिता होगी. 2.30 से 3.30 बजे तक जम्मू कश्मीर और हरियाणा के बीच मैच होगा.3.45 से 4.45 बजे तक तेलंगाना और राजस्थान के बीच मुकाबला होगा. 5 से 6 बजे तक पंजाब और उत्तराखंड के बीच मुकाबला होगा. जबकि 6.15 से 7.15 तक केरल और गुजरात के बीच मैच होगा.
पढ़ें-नेशनल गेम्स मेडल टैली, शीर्ष पर सर्विसेज, दूसरे पर कर्नाटक, टॉप 5 के नजदीक पहुंचा उत्तराखंड