उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / sports

38वें राष्ट्रीय खेलों का 12वां दिन, एक क्लिक में पढ़िए, गोल्ड के लिए आज किन टीमों में होगी भिड़ंत, किन खेलों में है कड़ा मुकाबला? - 38TH NATIONAL GAMES UTTARAKHAND

आज राफ्टिंग, हॉकी, लॉनबॉल, एथलेटिक्स, ताइक्वांडो समेत कई इवेंट्स होने हैं. आइये एक नजर डालते हैं FIXTURE पर.

38th national games uttarakhand
38वें राष्ट्रीय खेलों का 12वां दिन (SOURCE: ETV BHARAT GFX TEAM)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 8, 2025, 6:50 AM IST

Updated : Feb 8, 2025, 7:27 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों का आज 12वां दिन है. आज नेशनल गेम्स 2025 में कई बड़ी इवेंट्स होने वाली है. आइये एक नजर डालते हैं.

एथलेक्टिस: आज राष्ट्रीय खेलों के 12वें दिन एथलेक्टिस में बहुत सी इवेंट्स होनी है. मॉर्निंग सेशन में लॉन्ग जंप और शॉर्टपुट मेन्स के इवेंट्स भी तय है. इवनिंग सेशन में हाईजंप लॉन्ग जंप जैसी प्रतियोगिताएं होने वाली है.

आज होने वाली प्रतियोगिताएं (SOURCE: DEPARTMENT OF SPORTS, UTTARAKHAND GOVERNMENT)
एथलेक्टिस में होने वाली अहम प्रतियोगिताएं (SOURCE: DEPARTMENT OF SPORTS, UTTARAKHAND GOVERNMENT)

जिमनास्टिक: सुबह 8.30 बजे से जिमनास्टिक की प्रतियोगिताएं होने वाली है. जिनमें विजेता और रनर अप का फैसला होगा. शाम तक ये इवेंट्स चलेंगी और 7.15 मिनट पर मेडल सेरेमनी रखी गई है. जिसमें विजेताओं को मेडल वितरित किए जाएंगे.

सुबह 8.30 बजे से जिमनास्टिक के इवेंट्स (SOURCE: DEPARTMENT OF SPORTS, UTTARAKHAND GOVERNMENT)

हैंडबॉल: 38वें नेशनल गेम्स के तहत शुक्रवार को रुद्रपुर में हैंडबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई. जिसमें महिला/पुरुष की 17 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं. पहले दिन लीग मैच में महिला वर्ग में हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान ने अपना-अपना पहला मैच जीत लिया है. वहीं आज शिवालिक हॉल रुद्रपुर में हैंडबॉल की इवेंट्स होनी है. जिसमें मॉर्निंग सेशन में उत्तरप्रदेश-हिमाचल प्रदेश वुमेन, मध्यप्रदेश-सर्विसेज मेन, गोवा-हरियाणा वुमेन, गोवा-हरियाणा मेन के मुकाबले होंगे. वही इवनिंग सेशन में राजस्थान-उत्तराखंड वुमेन, राजस्थान-उत्तराखंड मेन, दिल्ली-बिहार वुमेन, छत्तीसगढ़-झारखंड मेन की टीमों के मुकाबले होंगे.

हैंडबॉल में आज कई टीमों की भिड़ंत (SOURCE: DEPARTMENT OF SPORTS, UTTARAKHAND GOVERNMENT)

हॉकी:सुबह 7 बजे से मणिपुर और उत्तराखंड की महिला टीमों का मुकाबला होने वाला है, ये मुकाबले हॉकी स्टेडियम, योगास्थली खेल परिसर रोशनाबाद, हरिद्वार मे हो रही है. सुबह 9 बजे वेस्ट बंगाल और मध्यप्रदेश के बीच मैच होना है. वहीं उत्तराखंड vs महाराष्ट्र की पुरूष टीम दोपहर 2 बजे मुकाबला करेंगी. शाम 4 बजे कर्नाटक और मणिपुर के बीच हॉकी मैच खेला जाएगा.

सुबह 7 बजे से हॉकी के इवेंट्स (SOURCE: DEPARTMENT OF SPORTS, UTTARAKHAND GOVERNMENT)

लॉनबॉल: Lawn ball में आज सेमीफाइनल नॉक आउट मुकाबले होने वाले हैं. ये मैच सुबह 9 बजे से 12 बजे के बीच खेले जाएंगे. जबकि फाइनल मैच 1 से 4 बजे के बीच खेले जाएंगे. वहीं 4.30 बजे मेडल सेरेमनी रखी गई है.

लॉन बॉल और टेनिस के इवेंट्स (SOURCE: DEPARTMENT OF SPORTS, UTTARAKHAND GOVERNMENT)

टेनिस:इसके अलावा टेनिस की बात करें तो टेनिस कोर्ट, परेड ग्राउंड देहरादून में आज सुबह 10 बजे व्यक्तिगत एकल पुरुष और महिला, व्यक्तिगत पुरुष युगल और मिश्रित युगल के मैच खेले जाएंगे.

राफ्टिंग:टनकपुर में राफ्टिंग के इवेंट्स चल रहे हैं. सुबह 9 बजे से 12 बजे तक स्प्रिंट मेन, वुमेन और मिक्स्ड इवेंट्स होने हैं. डाउन रिवर रेस मेन वुमेन, शाम 4 बजे से 6 बजे के बीच खेली जाएंगी.

राफ्टिंग में आज होने वाले इवेंट्स (SOURCE: DEPARTMENT OF SPORTS, UTTARAKHAND GOVERNMENT)

नेटबॉल:सुबह 8 बजे से नेटबॉल की इवेंट्स है, पहला मैच पंजाब और उत्तराखंड महिला टीमों के बीच होना है. जिसके बाद कर्नाटक vs तेलंगाना, हरियाणा vs उत्तराखंड, चंडीगढ़ vs तेलंगाना, पंजाब vs केरल, कर्नाटक vs राजस्थान वुमेन के मैच होने हैं. जबकि नेटबॉल में पुरुष टीमों के मुकाबले भी सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएंगे पहला मुकाबला केरल vs उत्तराखं के बीच होने जा रहा है. ये इवेंट्स रात 8.30 बजे तक चलेंगी.

शूटिंग में होने वाली इवेंट्स (SOURCE: DEPARTMENT OF SPORTS, UTTARAKHAND GOVERNMENT)

शूटिंग, ताइक्वांडो व अन्य प्रतियोगिताएं:शूटिंग, ताइक्वांडो और मॉडर्न पेंटाथलॉन की इवेंट्स भी शामिल हैं.

मॉर्डन पेंटाथलॉन में 5 अलग-अलग डिस्पिलिन शामिल हैं जिनमें तैराकी, तलवारबाज़ी, घुड़सवारी (शो जंपिंग), पिस्टल शूटिंग और रनिंग शामिल हैं.

ताइक्वांडो में आज होने वाली इवेंट्स (SOURCE: DEPARTMENT OF SPORTS, UTTARAKHAND GOVERNMENT)

पिछली दो डिस्पिलिन को हाल ही के ओलंपिक खेल में हिस्सा बनाया गया है, जिसे लेजर रन के रूप में जाना जाता है.

मॉडर्न पेंटाथलॉन की इवेंट्स (SOURCE: DEPARTMENT OF SPORTS, UTTARAKHAND GOVERNMENT)
मॉडर्न पेंटाथलॉन की इवेंट्स (SOURCE: DEPARTMENT OF SPORTS, UTTARAKHAND GOVERNMENT)

उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स 2025 के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं हो रही हैं. इनमें से कई प्रतियोगिताएं समाप्त हो चुकी है. जबकि, कई प्रतियोगिताएं अभी चल रही है. अगर नेशनल गेम्स मेडल टैली यानी पदक तालिका की बात करें तो सर्विसेज पहले नंबर पर आ गई है. जिसके पास 39 गोल्ड मेडल आ चुके हैं. जबकि, दूसरे नंबर पर अभी भी कर्नाटक है. वहीं, तीसरे नंबर पर अभी भी महाराष्ट्र काबिज है.

ये भी पढ़ें-नेशनल गेम्स मेडल टैली में सर्विसेज बना 'सिरमौर', कर्नाटक को नीचे धकेला, उत्तराखंड के खाते में आए 8 गोल्ड

ये भी पढ़ें-नेशनल गेम्स पुरुष फुटबॉल में गोल्ड से चूका उत्तराखंड, केरल ने छिना 'सोना', सिल्वर से संतोष

ये भी पढ़ें-नेशनल गेम्स: निवेदिता कार्की ने बॉक्सिंग में दिलाया उत्तराखंड को पहला गोल्ड मेडल, जानें बाकी मुकाबलों का रिजल्ट

Last Updated : Feb 8, 2025, 7:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details