उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / sports

38वें राष्ट्रीय खेलों का 11वां दिन आज, एक क्लिक में जानिए आज किन खेलों में उत्तराखंड को गोल्ड की उम्मीदें? - 38TH NATIONAL GAMES

38वें राष्ट्रीय खेलों का आज 11वां दिन है. 14 फरवरी को इनका समापन होना है, आज कई इवेंट्स का फाइनल खेला जाएगा.

38th National Games
38वें राष्ट्रीय खेलों का 11वां दिन आज (SOURCE: ETV BHARAT GFX TEAM)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 7, 2025, 7:49 AM IST

Updated : Feb 7, 2025, 10:43 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों का आज 11वां दिन है. आज नेशनल गेम्स 2025 में आज कौन-कौन से गेम्स होने हैं उस पर एक नजर डालते हैं. साथ ही एक नजर मेडल टेली पर भी.

किसके खाते में कितने GOLD MEDAL:गोल्ड की रेस में कर्नाटक को पछाड़ सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड फिर से पहले पायदान पर पहुंच गया है. 31 गोल्ड, 13 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज के साथ सर्विसेज पहले पायदान पर है. जबकि कर्नाटक 30 गोल्ड 11 सिल्वर और 15 ब्रॉन्ज, टोटल 56 मेडल के साथ दूसरे पायदान पर है. तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र 19 गोल्ड, 38 सिल्वर, 37 ब्रॉन्ज, टोटल 94 मेडल के साथ बना हुआ है. जबकि मध्यप्रदेश 18 गोल्ड, 9 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज के साथ चौथे पायदान पर है.

मेडल टेली (SOURCE: ETV BHARAT GFX TEAM)

हॉकी:नेशनल गेम्स के 11वें दिन सुबह 7 बजे से वुमेन हॉकीके मैच खेले जाएंगे. झारखंड vs महाराष्ट्र की महिला टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी. इसके बाद सुबह 8.45 बजे उत्तराखंड और मिजोरम की टीमों का मुकाबला होगा. वहीं सुबह 10.30 बजे ओडिशा और कर्नाटक की महिला टीमों का मुकाबला है. वहीं मेन्स टीम की बात करें तो इनके मैच 12.15 मिनट पर शुरू होंगे. पहला मैच उत्तरप्रदेश और हरियाणा के बीच खेला जाएगा. वहीं 2 बजे उत्तराखंड vs तमिलनाडु का मैच है. दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर पंजाब और मध्यप्रदेश की टीमें मेडल के लिए दमखम लगाएंगी.

सुबह 7 बजे से हॉकी की प्रतियोगिताएं (SOURCE: DEPARTMENT OF SPORTS, UTTARAKHAND GOVERNMENT)

लॉन बॉल: लॉन बॉल में आज चैंपियंस लीग मैच सुबह 9 बजे से खेले जाएंगे. शाम 4.45 मिनट तक आज लॉन बॉल की प्रतियोगिताएं चलेंगी. हॉकी प्रैक्टिस ग्राउंड, MPSC, रजत जयंती खेल परिसर, देहरादून में ये इवेंट्स होनी है.

लॉन बॉल के मैच (SOURCE: DEPARTMENT OF SPORTS, UTTARAKHAND GOVERNMENT)

नेट बॉल: सुबह 8 बजे से नेट बॉल की इवेंट्स होनी है. पहला इवेंट हरियाणा और पंजाब की महिला टीमों के बीच खेला जाएगा. उत्तराखंड की बात करें तो 12 बजे केरल vs उत्तराखंड का इवेंट खेला जाएगा. वहीं इसी समय पर उत्तराखंड की मेन्स टीम कर्नाटक के साथ भिड़ती हुई दिखेगी. ये इवेंट्स कंचनजंगा हॉल, MPSC, रजत जयंती खेल परिसर, देहरादून में खेली जाएंगी.

नेट बॉल में आज होने वाले इवेंट्स (SOURCE: DEPARTMENT OF SPORTS, UTTARAKHAND GOVERNMENT)

शूटिंग: रुद्रपुर में शूटिंग की इवेंट्स खेली जाएंगी. सुबह 9 बजे से 1 बजे तक ये इवेंट्स चलेंगी.

रुद्रपुर में खेली जा रही है शूटिंग की इवेंट्स (SOURCE: DEPARTMENT OF SPORTS, UTTARAKHAND GOVERNMENT)

ताइक्वांडो: हल्द्वानी में चल रही ताइक्वांडो की प्रतियोगिताएं आज सुबह 8.30 बजे से शुरू होंगी. सुबह 10 बजे से क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे. जबकि दोपहर 3 बजे से 5 बजे के बीच फाइनल मैच होंगे. शाम 5.30 बजे मेडल सेरेमनी का समय रखा गया है. जहां विजेताओं को मेडल वितरित किए जाएंगे.

38वें राष्ट्रीय खेलों का 11वां दिन आज (SOURCE: DEPARTMENT OF SPORTS, UTTARAKHAND GOVERNMENT)

टेनिस:टेनिस कोर्ट परेड ग्राउंड देहरादून में टेनिस में मेन्स और वुमेन्स टीम के फाइनल मैच खेले जाएंगे. आज इस इवेंट पर सबकी निगाहे हैं.

आर्चरी:ब्रॉन्ज मेडल के लिए सुबह 10.30 बजे से आर्चरी की इवेंट्स होंगी. इसके बाद गोल्ड मेडल के लिए वुमेन, मेन और मिक्स्ड टीम इवेंट्स खेली जाएंगी. शाम 4.30 बजे मेडल सेरेमनी में विजेताओं को पदक वितरित किए जाएंगे.

आर्चरी में होने वाली इवेंट्स (SOURCE: DEPARTMENT OF SPORTS, UTTARAKHAND GOVERNMENT)

बॉक्सिंग:बॉक्सिंग के आज फाइनल इवेंट्स होने जा रहे हैं. श्री हरि सिंह थापा स्पोर्टस कॉलेज इंडोर स्टेडियम, पिथौरागढ़ में ये इवेंट्स हो रहे हैं.

बॉक्सिंग के आज फाइनल इवेंट्स (SOURCE: DEPARTMENT OF SPORTS, UTTARAKHAND GOVERNMENT)

हैंडबॉल:हैंडबॉल में सबसे पहला इवेंट सुबह 8 बजे हिमाचल प्रदेश VS उत्तराखंड (वुमेन) खेला जाएगा. शाम 7.30 बजे तक इस खेल में प्रतियोगिताएं होने वाली हैं.

हैंडबॉल में होने वाली प्रतियोगिताएं (SOURCE: DEPARTMENT OF SPORTS, UTTARAKHAND GOVERNMENT)

फुटबॉल:फुटबाल की बात करें तो एक मैच सुबह 10 बजे और जबकि फाइनल के लिए शाम 6 बजे मैच खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें-नेशनल गेम्स मेडल टैली में 30 गोल्ड के साथ नंबर वन पर काबिज कर्नाटक, दो पायदान नीचे खिसका उत्तराखंड

ये भी पढ़ें-नेशनल गेम्स महिला फुटबॉल में चैंपियन बनी हरियाणा की टीम, ओडिशा को फाइनल में हराकर जीता गोल्ड

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड को लॉन बॉल्स में मिले गोल्ड को असम ने दी चुनौती, जानिए क्या है पूरा मामला?

ये भी पढ़ें-नेशनल गेम्स में ट्रैक साइकिलिंग का आखिरी दिन, इन राज्यों ने झटके गोल्ड, खिलाड़ियों को मिला मेडल

Last Updated : Feb 7, 2025, 10:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details