देहरादून:उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों का आज 11वां दिन है. आज नेशनल गेम्स 2025 में आज कौन-कौन से गेम्स होने हैं उस पर एक नजर डालते हैं. साथ ही एक नजर मेडल टेली पर भी.
किसके खाते में कितने GOLD MEDAL:गोल्ड की रेस में कर्नाटक को पछाड़ सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड फिर से पहले पायदान पर पहुंच गया है. 31 गोल्ड, 13 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज के साथ सर्विसेज पहले पायदान पर है. जबकि कर्नाटक 30 गोल्ड 11 सिल्वर और 15 ब्रॉन्ज, टोटल 56 मेडल के साथ दूसरे पायदान पर है. तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र 19 गोल्ड, 38 सिल्वर, 37 ब्रॉन्ज, टोटल 94 मेडल के साथ बना हुआ है. जबकि मध्यप्रदेश 18 गोल्ड, 9 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज के साथ चौथे पायदान पर है.
हॉकी:नेशनल गेम्स के 11वें दिन सुबह 7 बजे से वुमेन हॉकीके मैच खेले जाएंगे. झारखंड vs महाराष्ट्र की महिला टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी. इसके बाद सुबह 8.45 बजे उत्तराखंड और मिजोरम की टीमों का मुकाबला होगा. वहीं सुबह 10.30 बजे ओडिशा और कर्नाटक की महिला टीमों का मुकाबला है. वहीं मेन्स टीम की बात करें तो इनके मैच 12.15 मिनट पर शुरू होंगे. पहला मैच उत्तरप्रदेश और हरियाणा के बीच खेला जाएगा. वहीं 2 बजे उत्तराखंड vs तमिलनाडु का मैच है. दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर पंजाब और मध्यप्रदेश की टीमें मेडल के लिए दमखम लगाएंगी.
लॉन बॉल: लॉन बॉल में आज चैंपियंस लीग मैच सुबह 9 बजे से खेले जाएंगे. शाम 4.45 मिनट तक आज लॉन बॉल की प्रतियोगिताएं चलेंगी. हॉकी प्रैक्टिस ग्राउंड, MPSC, रजत जयंती खेल परिसर, देहरादून में ये इवेंट्स होनी है.
नेट बॉल: सुबह 8 बजे से नेट बॉल की इवेंट्स होनी है. पहला इवेंट हरियाणा और पंजाब की महिला टीमों के बीच खेला जाएगा. उत्तराखंड की बात करें तो 12 बजे केरल vs उत्तराखंड का इवेंट खेला जाएगा. वहीं इसी समय पर उत्तराखंड की मेन्स टीम कर्नाटक के साथ भिड़ती हुई दिखेगी. ये इवेंट्स कंचनजंगा हॉल, MPSC, रजत जयंती खेल परिसर, देहरादून में खेली जाएंगी.
शूटिंग: रुद्रपुर में शूटिंग की इवेंट्स खेली जाएंगी. सुबह 9 बजे से 1 बजे तक ये इवेंट्स चलेंगी.
ताइक्वांडो: हल्द्वानी में चल रही ताइक्वांडो की प्रतियोगिताएं आज सुबह 8.30 बजे से शुरू होंगी. सुबह 10 बजे से क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे. जबकि दोपहर 3 बजे से 5 बजे के बीच फाइनल मैच होंगे. शाम 5.30 बजे मेडल सेरेमनी का समय रखा गया है. जहां विजेताओं को मेडल वितरित किए जाएंगे.
टेनिस:टेनिस कोर्ट परेड ग्राउंड देहरादून में टेनिस में मेन्स और वुमेन्स टीम के फाइनल मैच खेले जाएंगे. आज इस इवेंट पर सबकी निगाहे हैं.