दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सात्विक-चिराग की जोड़ी का शानदार प्रदर्शन, चाइना मास्टर्स के सेमीफाइनल में बनाई जगह - CHINA MASTERS 2024

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय बैडमिंटन जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में दमदार प्रदर्शन करते हुए चाइना मास्टर्स के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी (AFP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 22, 2024, 7:50 PM IST

शेन्ज़ेन (चीन): भारतीय पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने शुक्रवार को दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने डेनमार्क के दूसरे वरीय किम एस्ट्रुप और एंडर्स स्कार्प रासमुसेन को हराकर चाइना मास्टर्स के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

सात्विक-चिराग चाइना मास्टर्स के सेमीफाइनल में
पेरिस ओलंपिक के बाद अपने पहले टूर्नामेंट में, सात्विक-चिराग की जोड़ी ने 47 मिनट में दुनिया की दूसरे नंबर की जोड़ी पर आसान जीत दर्ज की. एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अब अंतिम चार मुकाबलों में 8वीं वरीय जापानी ताकुरो होकी और युगो कोबायाशी या कोरिया के जिन योंग और सियो सेउंग जे से भिड़ेंगे.

क्वार्टर फाइनल मुकाबला हुआ रोमांचक
मैच के पहले सेट में भारतीयों ने बेहतरीन खेल दिखाया और ब्रेक के समय 11-8 की बढ़त ले ली. इसके बाद उन्होंने तेजी से एंगल्ड रिटर्न की झड़ी लगाकर बढ़त को 16-10 तक बढ़ाया. इसके बाद भारतीय जोड़ी ने रैलियों पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी और 21-19 से पहला सेट अपने नाम कर लिया.

मुकाबले का दूसरा सेट और भी रोमांचक रहा क्योंकि दोनों जोड़ियां एक दूसरे के बराबर थीं. भारतीयों ने अंतराल पर 11-10 की बढ़त हासिल कर ली. सात्विक-चिराग की जोड़ी ने 17-16 की बढ़त हासिल की और लगातार दो अंक लेकर मैच समाप्त किया. चिराग के बेहतरीन प्रदर्शन से भारतीय जोड़ी के अंकों की संख्या 20 हो गई और फिर सात्विक के तेज स्मैश ने खेल को समाप्त कर दिया.

चाइना मास्टर्स में सात्विक-चिराग का धमाल
इससे पहले टूर्नामेंट में भारतीय जोड़ी ने चीनी ताइपे के ली जे-हुई और यांग पो-ह्सुआन के खिलाफ जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी. इसके बाद इस जोड़ी ने डेनमार्क के रासमस केजेआरआर और फ्रेडरिक सोगार्ड को हराकर अंतिम 16 में प्रवेश किया.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details