शेन्ज़ेन (चीन): भारतीय पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने शुक्रवार को दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने डेनमार्क के दूसरे वरीय किम एस्ट्रुप और एंडर्स स्कार्प रासमुसेन को हराकर चाइना मास्टर्स के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
सात्विक-चिराग चाइना मास्टर्स के सेमीफाइनल में
पेरिस ओलंपिक के बाद अपने पहले टूर्नामेंट में, सात्विक-चिराग की जोड़ी ने 47 मिनट में दुनिया की दूसरे नंबर की जोड़ी पर आसान जीत दर्ज की. एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अब अंतिम चार मुकाबलों में 8वीं वरीय जापानी ताकुरो होकी और युगो कोबायाशी या कोरिया के जिन योंग और सियो सेउंग जे से भिड़ेंगे.
क्वार्टर फाइनल मुकाबला हुआ रोमांचक
मैच के पहले सेट में भारतीयों ने बेहतरीन खेल दिखाया और ब्रेक के समय 11-8 की बढ़त ले ली. इसके बाद उन्होंने तेजी से एंगल्ड रिटर्न की झड़ी लगाकर बढ़त को 16-10 तक बढ़ाया. इसके बाद भारतीय जोड़ी ने रैलियों पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी और 21-19 से पहला सेट अपने नाम कर लिया.