दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सरफराज के टीम में शामिल होने पर पिता ने दी प्रतिक्रिया, फैंस के भी आए सोशल मीडिया पर रिएक्शन - IND vs ENG

भारतीय क्रिकेट की टेस्ट में सरफराज खान का चयन हुआ है. सरफराज के चयन पर उनके पिता ने भी रिएक्शन दिया है. सोशल मीडिया पर उनके फैंस भी उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं.

sarfaraz khan and his father
सरफराज खान और उनके पिता

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 29, 2024, 7:24 PM IST

Updated : Jan 29, 2024, 7:30 PM IST

नई दिल्ली: सरफराज खान का नाम भारतीय क्रिकेट में काफी समय से सुनाई दे रहा है. सरफराज घरेलू क्रिकेट में भारत के लिए काफी लंबे समय से रनों का अंबार लगाते हुए आ रहे हैं. लेकिन उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में मौका नहीं दिया जा रहा था, जिससे उनके फैंस काफी ज्यादा निराशा थे. फैंस सरफराज के टीम इंडिया से लगातार दरकिनार होने पर अक्सर सोशल मीडिया पर निराशा जाहिर करते थे. अब सरफराज के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है.

सरफराज खान के पिता ने किया धन्यवाद

इसके साथ ही सरफराज खान के पिता ने सामने आकर सभी का धन्यवाद किया है. उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोशिएसन, नेशनल क्रिकेट अकादमी और बीसीसीआई को धन्यवाद किया है. इसके साथ उन्होंने सरफराज के फैंस और चाहने वालों को भी धन्यावाद कहा है,

दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के पहले मैच में हैदराबाद में इंग्लैंड ने इंडिया को 28 रनों से हरा दिया. इस मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल और रविंद्र जडेजा को चोट लगी. इसके बाद चयनकर्ताओं ने सरफराज के नाम पर गौर किया और उन्हें इतने सालों के बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम देते हुए विशाखापट्टनम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की टीम में शामिल किया.

सरफराज खान को टीम इंडिया में मौका मिलने के बाद से ही उनके फैंस और शुभचिंतक काफी खुश हैं. वो सोशल मीडिया पर सरफराज खान के टीम इंडिया में चयनित होने के लिए उन्हें बधाई दे रहे हैं और सोशल मीडिया पर जमकर अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. सरफराज को घरेलू क्रिकेट में काफी मेहनत के बाद टीम इंडिया में मौका मिला है. इस पर फैंस जमकर उनका स्वागत कर रहे हैं. उन्हें अगर दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 में शामिल किया जाता है तो वो टीम के लिए बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं.

सरफराज खान को टीम में शामिल होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के आए अजीबो-गरीब रिएक्शन

ये खबर भी पढ़ें: राहुल-जडेजा के बाहर होते ही हुए टीम में 3 बड़े बदलाव, सरफराज, सौरभ और सुंदर को मिला चांस
Last Updated : Jan 29, 2024, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details