दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ईरानी कप के लिए सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और यश दयाल को भारतीय टेस्ट टीम से किया गया रिलीज - Irani Cup 2024

Irani Cup 2024: लखनऊ में 1 से 5 अक्टूबर तक खेले जाने वाले ईरानी कप के लिए स्टार बल्लेबाज सरफराज खान, विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल और तेज गेंदबाज यश दयाल को कानपुर टेस्ट से रिलीज कर दिया गया है. पढ़िए पूरी खबर..

Sarfaraz Khan and Dhruv Jurel
सरफराज खान और ध्रुव जुरेल (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 30, 2024, 10:07 PM IST

Updated : Sep 30, 2024, 10:51 PM IST

नई दिल्ली:ईरानी कप 2024/25 का मैच 1 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है. ईरानी कप के इस मैच से पहले भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की टीम से भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सरफराज खान, विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और तेज गेंदबाज यश दयाल को रिलीज कर दिया गया है, जिससे कि ये सभी खिलाड़ी ईरानी कप में भाग ले सकें. इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है.

बीसीसीआई ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और यश दयाल को कल लखनऊ में शुरू होने वाले ईरानी कप में भाग लेने के लिए भारत की टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया है'. आपको बता दें कि ध्रुव जुरेल और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम में खेलते हुए नजर आएंगे. जबकि सरफराज खान मुंबई की टीम की ओर से खेलेंगे. इसके साथ ही मुंबई की कप्तानी अजिंक्य रहाणे और रेस्ट ऑफ इंडिया की रुतुराज गायकवाड़ करते हुए नजर आएंगे.

ईरानी कप के लिए दोनों टीमों का दल
रेस्ट ऑफ इंडिया: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप कप्तान), साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)*, इशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, सारांश जैन, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, यश दयाल*, रिकी भुई, शाश्वत रावत, खलील अहमद, राहुल चाहर.

मुंबई टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, मुशीर खान, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सिद्धांत अधातराव (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, मोहम्मद, जुनेद खान और रॉयस्टन डायस.

ये खबर भी पढ़ें :यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में मचाया तूफान, बांग्लादेशी गेंदबाजी की धुलाई कर रच डाला इतिहास
Last Updated : Sep 30, 2024, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details