हैदराबाद : रणजी में मुंबई की तरफ से खेलने वाले सरफराज खान को दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है. सरफराज खान भारतीय टीम में खेलने के लिए काफी समय से इंतजार कर रहे थे. रणजी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सरफराज ने हाल ही में शतकीय पारी भी खेली थी. फैंस काफी लंबे समय से उनको भारतीय टीम में देखना चाहते थे. अब उनको इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट स्क्वाड में शामिल किया गया है.
सरफराज ने इससे पहले कोई भी अंतराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. हालांकि उन्होंने 50- आईपीएल मैच खेले हैं अगर उनको इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में प्लेइंग 11 में जगह मिलती है तो यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा. सरफराज ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 45 मैच खेले हैं. सरफराज को 45 मैच की 66 पारियों में बल्लबाजी करने का मौका मिला है. जिसमें उन्होंने 69.85 की औसत से 3912 रन बनाए हैं. सरफराज के नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 14 शतक और 11 अर्धशतक हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 301 रन है.