दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सरफराज खान को मिला रणजी में बेहतर प्रदर्शन का इनाम, अब टीम इंडिया के लिए गरजेगा बल्ला - भारत बनाम इंग्लैंड

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने Sarfaraz Khan को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए स्क्वाड में शामिल किया है. मुंबई के लिए सरफराज ने हाल ही में रणजी में बेहतरीन प्रदर्शन कर शतकीय पारी खेली थी. पढ़ें पूरी खबर...

Sarfaraz Khan
सरफराज खान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 29, 2024, 6:28 PM IST

हैदराबाद : रणजी में मुंबई की तरफ से खेलने वाले सरफराज खान को दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है. सरफराज खान भारतीय टीम में खेलने के लिए काफी समय से इंतजार कर रहे थे. रणजी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सरफराज ने हाल ही में शतकीय पारी भी खेली थी. फैंस काफी लंबे समय से उनको भारतीय टीम में देखना चाहते थे. अब उनको इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट स्क्वाड में शामिल किया गया है.

सरफराज ने इससे पहले कोई भी अंतराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. हालांकि उन्होंने 50- आईपीएल मैच खेले हैं अगर उनको इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में प्लेइंग 11 में जगह मिलती है तो यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा. सरफराज ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 45 मैच खेले हैं. सरफराज को 45 मैच की 66 पारियों में बल्लबाजी करने का मौका मिला है. जिसमें उन्होंने 69.85 की औसत से 3912 रन बनाए हैं. सरफराज के नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 14 शतक और 11 अर्धशतक हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 301 रन है.

भारत ए बनाम इंग्लैंड लॉयन्स के बीच खेले गए मैच में भी सरफराज खान ने 161 रन की पारी खेली थी. जिसके बाद उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थी. मुंबई के इस होनहार क्रिकेटर को भारतीय टीम में शामिल करने की मांग काफी टाइम से चल रही थी. सोशल मीडिया पर उनके फैन उनको टीम में शामिल करने की मांग कर रहे थे. अब बीसीसीआई ने उनको टीम में शामिल कर फैन की मांग को पूरा कर दिया है.

सरफराज खान के घरेलू प्रदर्शन के कारण 2014 और 2016 अंडर 19 विश्व कप में भी टीम में शामिल किया गया था. सरफराज के नाम अंडर 19 विश्व कप में सबसे ज्यादा 7 अर्धशतक का रिकॉर्ड है. उन्होंने 2015 में मात्र 17 साल की उम्र में आईपीएल में सबसे कम उम्र में डेब्यू किया था.

यह भी पढ़े : रवींद्र जडेजा और केएल राहुल दूसरे टेस्ट से हुए बाहर, जानिए किन खिलाड़ियों ने किया रिप्लेस?

ABOUT THE AUTHOR

...view details