दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोहित शर्मा और विराट कोहली को स्पेशल ट्रीटमेंट क्यों ? बीसीसीआई पर भड़का यहा पूर्व क्रिकेटर - BCCI Slammed

Sanjay Manjrekar Slams BCCI : भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने बीसीसीआई को अनुभवी क्रिकेटर रोहित शर्मा और विराट कोहली को स्पेशल ट्रीटमेंट दिए जाने का आरोप लगाकर बोर्ड कर खूब खरी-खोटी सुनाई है. पढे़ं पूरी खबर.

rohit sharma and virat kohli
रोहित शर्मा और विराट कोहली (ANI Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 25, 2024, 3:16 PM IST

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर जमकर निशाना साधा है और विराट कोहली और रोहित शर्मा को विशेष दर्जा दिए जाने पर उन्हें फटकार लगाई है.

रोहित और कोहली की जोड़ी ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में खराब प्रदर्शन किया था. हालांकि, आर अश्विन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम जीत हासिल करने में सफल रही. भारतीय कप्तान मैच में केवल 11 रन ही बना पाए, जबकि स्टार मध्यक्रम बल्लेबाज कोहली ने दोनों पारियों में 21 रन बनाए.

बीसीसीआई करता है पक्षपात
दोनों को दलीप ट्रॉफी में खेलने से छूट दी गई थी और मंजरेकर ने बीसीसीआई द्वारा दोनों के प्रति पक्षपातपूर्ण रवैये की आलोचना की है. उन्होंने कहा है कि टूर्नामेंट में उनके न खेलने से भारतीय क्रिकेट को नुकसान पहुंचा है.

मंजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, 'मैं चिंतित नहीं हूं, लेकिन मुझे यकीन है कि किसी ने इस तथ्य पर ध्यान दिया होगा कि अगर वे कुछ लाल गेंद वाली क्रिकेट खेलते तो बेहतर होता. उन्हें दलीप ट्रॉफी में चुनने का विकल्प था'.

उन्होंने कहा, 'इसलिए किसी को कुछ खिलाड़ियों के साथ अलग व्यवहार करने के बारे में सावधान रहना चाहिए और भारतीय क्रिकेट और खिलाड़ी के लिए सबसे अच्छा करना चाहिए. विराट और रोहित का (दलीप ट्रॉफी) न खेलना भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं था, न ही यह दोनों खिलाड़ियों के लिए अच्छा था. अगर वे दलीप ट्रॉफी खेलते और लाल गेंद वाली क्रिकेट में कुछ समय बिताते, तो चीजें अलग होतीं'.

कई पूर्व क्रिकेटरों ने स्टार भारतीय क्रिकेटरों के घरेलू सर्किट में न खेलने पर चिंता जताई है. यह चर्चा बार-बार सामने आती रही है और पूर्व भारतीय क्रिकेटर की हालिया टिप्पणी ने एक बार फिर इस विषय पर चर्चा शुरू कर दी है.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details