नई दिल्ली : टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पति क्रिकेटर शोएब मलिक ने शादी कर ली है. शोएब मलिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद के साथ शादी की तस्वीर डालते हुए ईश्वर का शुक्र अदा किया. उन्होंने लिखा कि शुक्र है ईश्वर का, साथ ही लिखा कुरआन की आयत भी लिखी. जिसका मतलब है हमने तुम्हारा जोडीदार उतारा है.
सना जावेद एक पाकिस्तानी अभिनेत्री हैं उन्होंने 2012 में पाकिस्तानी सीरियल से अपने करियर का आगाज किया था. उसके बाद उनको रोमांटिक कहानियों में अभिनय करने के बाद पहचान मिली. उनके पाकिस्तान में लक्स स्टाइल अवार्ड भी मिल चुका है. सना जावेद की भी यह दूसरी शादी है इससे पहले उन्होंने 2020 में शादी की थी और 2023 में उनका तलाक हो गया था.
इससे पहले सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की तलाक की खबरें भी चल रही थी. बुधवार को सानिया मिर्जा ने एक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी. उन्होंने लिखा था कि शादी कठिन है, तलाक कठिन है अपना कठिन चुने कर्ज में डूबना भी कठिन है और आर्थिक रूप से अनुशासित रहना कठिन है. इसके बाद उनकी तलाक की अटकलें तेज हो गई थी.
बता दें कि शोएब मलिक पाकिस्तानी क्रिकेटर और सानिया मिर्जा भारतीय टेनिस खिलाड़ी हैं. दोनों ऑस्ट्रेलिया के एक रेस्टोरेंट में पहली बार मिले थे. उसके बाद शोएब मलिक सानिया मिर्जा के मैच देखने जाने लगे. उसके बाद उनका प्यार परवान चढ़ने लगा. दोनों ने काफी लंबे समय तक अफेयर में रहने के बाद 2010 में शादी कर ली थी. दोनों के एक बेटा भी है. हालांकि, दोनों की शादी काफी चर्चित रही थी.
सानिया और शोएब के बीच हुआ खुला
सानिया मिर्जा के पिता ने पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया कि दोनों के बीच 'खुला' हुआ है. बता दें कि खुला इस्लाम में एक टर्म है जिसका मतलब है पत्नी पति से बिना तलाक लिए अलग रह सकती है. बता दें कि मुस्लिमों के पवित्र ग्रंथ कुरान में खुला द्वारा विवाह को भंग करने का अधिकार पत्नी को ही प्राप्त है. इसके लिए पति की सहमति लेने की जरूरत है. पत्नी खुद अपने पति को खुला भेज सकती है और शादी को समाप्त कर सकती है. यह अधिकार सिर्फ पत्नी को प्राप्त है.